देर से सोकर उठता है बच्चा तो लगते हैं उसपर चिल्लाने, तो यहां आप हैं गलत, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

किशोर बहुत सारी संभावनाओं और जीवन से भरे होते हैं. शोध से पता चलता है कि ज़्यादातर किशोरों को रोज़ाना उतनी नींद नहीं मिलती जितनी उन्हें चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Late night sleeper : हर व्यक्ति की नींद की ज़रूरत अलग-अलग होती है.

Sleeping cycle of child : किशोर स्वाभाविक रूप से देर से सोते हैं और देर से उठते हैं, क्योंकि उनकी सर्कैडियन लय यौवन और किशोरावस्था के दौरान आगे की ओर खिसक जाती है. यह लय हमारे पूर्वजों से विरासत में मिली है. आपको बता दें कि देर रात सोने से टीन एजर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है. लेकिन ज्यादातर माता-पिता बच्चे के देर सुबह सोकर उठने को लेकर नराज रहते हैं. कई बार तो इसको लेकर परिवार में क्लेश भी होने लगते हैं. लेकिन हाल ही में प्रशांत देसाई ने एक वीडियो साझा करके बच्चों को देर तक सोने को सही कहा है.उनका कहा है कि टीन एज में सर्केडियन रिदम अलग होती है.ऐसे में बच्चों को देर तक सोने को लेकर डांटना गलत है. 

Expert ने बताया पिग्मेंटेशन या स्किन पर हैं दाग-धब्बे तो लगाओ इसे, पहली बार में ही रिजल्ट आएगा नजर

Advertisement


प्रशांत देसाई कहते हैं कि यह सर्केडियन हमें हमारे पूर्वजों से विरासत में मिली है, जो रात में हमारी रक्षा करते थे, जबकि वयस्क जल्दी सो जाते थे. उन्होंने कहा कि प्यूबर्टी के पहले बॉडी 8 से 9 बजे की बीच नींद मांगने लगता है जबकि प्यूबर्टी के बाद यह सर्केडियन लय 10 या 11 बजे शिफ्ट हो जाती है. जिसके चलते वो देर से सोते हैं और देर से उठते हैं.

Advertisement
क्या कहता है शोध

आपको बता दें कि टीन एजर्स या किशोर बहुत सारी संभावनाओं और जीवन से भरे होते हैं. शोध से पता चलता है कि ज़्यादातर किशोरों को रोजाना उतनी नींद नहीं मिलती जितनी उन्हें चाहिए. किशोर अपने विकास के एक महत्वपूर्ण चरण में होते हैं. इस वजह से, उन्हें वयस्कों की तुलना में ज्यादा नींद की जरूरत होती है. औसत किशोर को हर रात लगभग नौ घंटे की नींद की जरूरत होती है ताकि वह सतर्क और अच्छी तरह से आराम महसूस कर सके. हर व्यक्ति की नींद की जरूरत अलग-अलग होती है. यह जरूरत एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती है. इसलिए बच्चों को भरपूर नींद लेने दीजिए. उनकी नींद में खलल न डालें.

Advertisement

Expert Tips To Handle Stubborn Child | जिद्दी बच्चे को पेरेंट्स कैसे करें हैंडल ? | Parenting Tips


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article