एक्सपर्ट ने बताया चेहरे पर गलती से भी नहीं लगाएं ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स, Lipstick लगाते हुए जरूर ध्यान में रखें ये बात

Beauty tips: कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जो स्किन को फायदा पहुंचाने का दावा करते हैं, हालांकि त्वचा पर इनका उल्टा असर देखने को मिलता है. यहां हम आपको 5 ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
स्किन पर गलती से भी न लगाएं ये 5 चीजें

Beauty Tips: मेकअप आपके लुक को एन्हांस करने का काम करता है. खासकर महिलाएं चेहरे पर मेकअप लगाना ज्यादा पसंद करती है. इसके लिए वे कई अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, कई बार इन प्रोडक्ट्स को चुनते वक्त वे कुछ आम गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उनकी स्किन को साइड इफेक्ट झेलने पड़ते हैं. आसान भाषा में कहें, तो कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जो स्किन को फायदा पहुंचाने का दावा तो करते हैं, हालांकि त्वचा पर इनका उल्टा असर देखने को मिलता है. यहां हम आपको ऐसे ही 5 ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं.

डॉक्टर ने बताया सुबह उठते ही खा लें ये 3 बीज, पूरे दिन शरीर में बनी रहेगी एनर्जी, चेहरा भी चमक उठेगा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

इन प्रोडक्ट्स के बारे में  न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा ने जानकारी शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में न्यूट्रिशनिस्ट ने 5 ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट बताए हैं, जिनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Advertisement
स्किन पर गलती से भी न लगाएं ये 5 चीजें

नंबर 1- टैल्क पाउडर (Talcum Powder)

डॉ. किरण बताती हैं, पाउडर में एस्बेस्टस (asbestos) नामक हानिकारक पदार्थ मिल सकता है. वहीं, कुछ रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि एस्बेस्टस कैंसर के कारणों से जुड़ा हो सकता है. ये फेफड़ों और अन्य अंगों में कैंसर का कारण बन सकता है. इसलिए स्किन पर टैल्क पाउडर लगाने से बचें.

Advertisement
नंबर 2- स्किन लाइटनिंग क्रीम्स (Skin Lightening Creams)

स्किन लाइटनिंग क्रीम्स का इस्तेमाल आज के समय में बेहद आम होता जा रहा है. हालांकि, डॉक्टर किरण इन क्रीम्स का इस्तेमाल न करने की सलाह देती हैं. न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं,  कुछ स्किन लाइटनिंग क्रीम्स में हाइड्रोक्विनोन (hydroquinone) और पारा (mercury) जैसे रसायन होते हैं. हाइड्रोक्विनोन के लंबे समय तक उपयोग से ये स्किन में नीले-काले धब्बे (exogenous ochronosis) पैदा कर सकता है, जिनने छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है. वहीं, मरकरी स्किन के जरिए गुर्दे, लिवर और नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकती है.

Advertisement
नंबर 3- केमिकल सनस्क्रीन (Chemical Sunscreens)

सनस्क्रीन लगाना स्किन के लिए बेहद जरूरी है. ये आपको सूरज से निकलने वाली हानिकारक रेज से बचाती है. हालांकि, कुछ सनस्क्रीन में ऑक्सीबेंजोन (oxybenzone) जैसे रसायन होते हैं, जो त्वचा के माध्यम से रक्त में प्रवेश कर सकते हैं और गंभीर नुकसान का कारण बन सकते हैं. ऐसे में सनस्क्रीन खरीदते समय लेबल जरूर पढ़ें, ऑक्सीबेंजोन होने पर इसे खरीदने से बचें.

Advertisement
नंबर 4- लिपस्टिक (Lipsticks)

डॉ. किरण बताती हैं, FDA के एक अध्ययन में पाया गया है कि कई लिपस्टिक ब्रांड्स में लेड (lead) की मात्रा पाई जाती है. इस तरह की लिपस्टिक का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है. लेड शरीर में जमा होकर मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में लेड वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से बचें.

नंबर 5- पैराबेन (Parabens)

पैराबेन का इस्तेमाल आमतौर पर कॉस्मेटिक प्रिजर्वेटिव  के तौर पर किया जाता है. हालांकि, कुछ अध्ययन बताते हैं कि ये कैमिकल हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं, साथ ही गंभीर मामलों में स्तन कैंसर का कारण भी बन सकते हैं. ऐसे में डॉ. किरण ब्यूटी रूटीन में इन्हें भी नहीं शामिल करने की सलाह देती हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • डॉ. बताती हैं, कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय लेबल जरूर पढ़ें. 
  • इससे अलग हमेशा नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. 
  • अगर कोई प्रोडक्ट त्वचा में जलन, खुजली या अन्य समस्याएं पैदा करता है, तो उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tensions: ब्रह्मोस का अपग्रेडेड वर्जन वॉर ड्यूटी पर तैनात | BrahMos Missile
Topics mentioned in this article