Eid-ul-Fitr 2021: ईद के दिन अपनों को ये शानदार मैसेज भेजकर कहें ईद मुबारक

Eid Mubarak 2021 Wishes: ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. इसे ईद-उल फित्र और मीठी ईद भी कहा जाता है. ईद का त्योहार रमजान के महीने भर के रोज़े रखने के बाद ईद का चांद दिखने पर मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Happy Eid ul Fitr 2021: ईद के दिन अपनों को ये शानदार मैसेज भेजकर कहें ईद मुबारक.
नई दिल्ली:

Eid Mubarak 2021 Wishes: ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. इसे ईद-उल फित्र और मीठी ईद भी कहा जाता है. ईद का त्योहार रमजान के महीने भर के रोज़े रखने के बाद ईद का चांद दिखने पर मनाया जाता है. ईद का त्योहार भाईचारे का प्रतीक है और इस त्योहार का जश्न 3 दिनों तक चलता है. ईद के दिन लोग सुबह ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा करते हैं और फिर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाते हैं.

हालांकि, इस साल देशभर में फैले कोरोनावायरस के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से लोगों को अपने घरों में ही ईद का जश्न मनाना होगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने परिवार और दोस्तों को मुबारकबाद नहीं दे सकते. हम आपके लिए ईद के कुछ शानदार मैसेज लाए हैं. इन मैसेजेस को आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 

Eid 2021: 13 या 14? जानें-कब है ईद, नमाज़ से सेवइयों तक ऐसे मनाया जाता है खुशियों का त्योहार

कब मनाया जाएगा ईद का त्योहार?
रमजान के पाक महीने में रोज़े रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. हालांकि, ईद 29 या फिर 30 रोज़े रखने के बाद मनाई जाएगी, ये पूरी तरह से चांद पर निर्भर होता है. अगर 12 मई को 29वें रोज़े के दिन चांद दिखाई दिया तो ईद का त्योहार 13 मई 2021 को मनाया जाएगा. वहीं अगर 13 मई को 30वें रोज़े के दिन चांद दिखा तो ईद को त्योहार 14 मई 2021 को मनाया जाएगा.

ईद पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज
 

1.मिल के होती थी ईद भी दिवाली भी
अब ये हालत है कि डर-डर के गले मिलते हैं
ईद मुबारक 2021

2. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, 
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
 चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, 
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
ईद मुबारक 2021

Advertisement

3. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
ईद मुबारक 2021

4. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक!
ईद मुबारक 2021

Advertisement

5. देखा ईद का चांद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर
ईद मुबारक 2021

6. अर्ज़ किया है...ज़रा गौर फरमाइएगा
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोजा
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोज़ा
चांद को देखे बिना भी ईद होती है कभी.
ईद मुबारक 2021

Advertisement

7. ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, 
बाकी ना रहे आपका कोई गम
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद, 
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
ईद मुबारक 2021

8. सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जायें भूल,
चारों तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद
ईद मुबारक 2021

Advertisement

9. मेरी खुशियों से है वो रिश्ता तुम्हारा अब तक
ईद हो जाए अगर ईद मुबारक कह दो
ईद मुबारक 2021

10. रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!
ईद मुबारक 2021

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article