Eid Milad-Un-Nabi 2024 wishes : ईद-मिलाद-उन-नबी की इन शायरियों के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों को दीजिए मुबारक

इस मुबारक मौके पर अल्लाह से दुआ है कि वह आपकी तमाम दुआओं को कबूल करें और आपको दुनिया और आखिरत में कामयाबी दे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर दिल में हो पैगंबर की याद, हर जिंदगी में हो उनकी रौशनी, मिलाद-उन-नबी के मौके पर यही हमारी दुआ है.

Eid Milad-Un-Nabi wishes : इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12 तारीख को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व मनाया जाता है. यह पैगेंबर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं. वहीं, इस दिन को लेकर यह भी कहा जाता है कि रबी -उल-अव्वल को पैगेंबर की मृत्यु हुई थी. इसलिए कई लोग इसे शोक के रूप में भी मनाते हैं. आपको बता दें कि इस साल रबी -उल-अव्वल का चांद 4 सितंबर को नजर आया था. इसलिए 16 यानी की कल सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाया जाएगा. 

Chandra Grahan 2024: सितंबर की इस तारीख को लग रहा चंद्र ग्रहण, क्या भारत में आएगा नजर, जानिए यहां

आपको बता दें कि इस दिन पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं और उनके जीवन के संघर्षों को लोग याद करते हैं. साथ ही एक दूसरे को मुबारकबाद भी देते हैं. यहां पर हम आपके लिए कुछ कोट्स और शायरी के सुझाव दे रहे हैं, जिसे आप वॉट्सऐप, फेसबुक पर अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं. 

 ईद-मिलाद-उन-नबी विशेज 2024

वो चांद का चमकना
वो मस्जिदों का संवरना
वो मुसलमानों की धूम।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !


अल्लाह आपको
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और
आपकी इबादत कबूल करें.

 आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !

इस मुबारक मौके पर अल्लाह से दुआ है कि वह आपकी तमाम दुआओं को कबूल करें और आपको दुनिया और आखिरत में कामयाबी दे.

हर दिल में हो पैगंबर की याद, हर जिंदगी में हो उनकी रौशनी, मिलाद-उन-नबी के मौके पर यही हमारी दुआ है.

जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी पर सभी को मुबारकबाद, पैगंबर की रहमत से हो खुशियों की बरसात.

आज का दिन खास है क्योंकि आज हमारे प्यारे पैगंबर मुहम्मद साहब का जन्मदिन है. मिलाद-उन-नबी मुबारक !

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारकबाद !

Advertisement

जश्न-ए-मिलाद का है दिन आया, मुबारक हो तुमको ये दिन साया। पैगंबर मुहम्मद का है जन्मदिन, रबी-उल-अव्वल में खुशियां समाई.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD
Topics mentioned in this article