Eid Hairstyles: समझ नहीं आ रहा बालों को कैसे बांधे ईद पर, तो इन सेलेब्स से ले लीजिए हेयरस्टाइल का आइडिया

Eid Hairstyle Ideas: चाहे कितने ही सुंदर कपड़े पहन लिए जाएं लेकिन अगर हेयरस्टाइल कपड़ों पर अच्छा ना लग रहा हो तो पूरा लुक फीका नजर आता है. ऐसे में यहां देखिए सेलेब्रिटीज के कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स जिन्हें आप ईद पर बना सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Celebrity Inspired Eid Hairstyles: सेलेब्स की तरह आप भी बना सकती हैं ईद पर बाल.

Eid Looks: ईद का जितना इंतजार बच्चों और लकड़ियों को होता है उतना शायद ही किसी को होता होगा. ईद पर लड़कियों को खासतौर पर तैयार होना बेहद अच्छा लगता है. ईद आने से हफ्तों पहले से ही शॉपिंग शुरू हो जाती है. सुंदर कपड़े खरीदे जाते हैं, मैचिंग जूलरी ली जाती है, सैंडिल्स खरीदे जाते हैं और एक्सेसरीज में भी तरह-तरह की चीजें लाई जाती हैं. ऐसे में कोशिश यही रहती है कि ईद पर सबसे खूबसूरत दिखा जाए. अक्सर लड़कियां ट्रेंडी कपड़े तो पहन लेती हैं लेकिन बाल कैसे बनाने हैं यह समझ नहीं पातीं. बाल अगर अच्छे से ना बने हों तो पूरा लुक फीका नजर आ सकता है. ऐसे में अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा कि ईद पर कैसा हेयरस्टाइल (Hairstyle) रखना है तो यहां देखिए सेलेब्स के कुछ हेयरस्टाइल्स. इन हेयरस्टाइल्स से आप भी अपना ईद लुक पूरा कर सकती हैं. 

डाइटीशियन ने बताया हाई बल्ड प्रेशर का इलाज, कहा इस जूस को पीने पर कम होगा High BP 

ईद पर सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड हेयरस्टाइल्स | Celebrity Inspired Hairstyles For Eid 

स्लीक लो बन 

फातिमा सना शेख की तरह ईद पर स्लीक लो बन बनाया जा सकता है. फातिमा ने शरारा के साथ यह जूड़ा बनाया हुआ है. इस स्लीक बन से फातिमा का लुक एन्हैंस हो रहा है और कंप्लीट नजर आ रहा है. अगर आपके बालों में स्लीक बन ना बने तो एलोवेरा जैल के इस्तेमाल से सिर पर खड़े बालों को बैठाया जा सकता है. 

Advertisement
खुले बाल 

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का यह हेयरस्टाइल भी ईद के लिए अच्छा है. अगर आप चाहें तो हुमा की तरह ईद पर बालों को खुला रख सकती हैं. हुमा ने बालों के सामने की तरफ मोटी लटें निकाली हैं और बाकी बालों को पीछे रखने के लिए उन्हें कानों के पीछे क्लिप लगाकर सेट किया है. इस हेयरस्टाइल के साथ चेन वाली झुमकी बेहद फबेगी और खूबसूरत लगेगी. 

Advertisement
Advertisement
हाफ अप डू 

ईद पर यूनिक और सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इस तरह का हेयरस्टाइल बना सकती हैं. आलिया की तरह इस हाफ अप डू हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आगे की तरफ से सारे बाल ऊपर लेकर बांध लें. आधे बालों को खुला ही रहने दें. इस हेयरस्टाइल पर फूल या सुंदर चमचमाती क्लिप्स भी बेहद अच्छी लगती हैं. 

Advertisement
सुंदर ब्रेड्स 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का यह लुक भी ईद पर खूब अच्छा लगेगा. आप इस तरह के हेयर स्टाइल्स को अपने ईद आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इस हेयरस्टाइल में बालों को बीच की मांग करके दोनों तरफ से ब्रेड बनाई जाती है और फिर बालों को एकसाथ चोटी बनाकर रिबन या रबड़ से बांधा जा सकता है. 

सॉफ्ट वैवी हेयरस्टाइल 

जेन जी लड़कियों के लिए सुहाना खान का यह हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगा. ईद का शरारा हो या फिर कोई गाउन, सुहाना की तरह बाल स्टाइल किए जा सकते हैं. इस तरह का हेयरस्टाइल बनाने के लिए बीच से मांग खींचकर बालों को पीछे क्लिप से सेट करें और उसके ऊपर फ्लावर वाले क्लिप या असली फूल लगा लें. आगे से बालों को लटों में निकालना ना भूलें. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 के लिए गृह मंत्री Amit Shah की वो रणनीति जिस पर 6 महीने पहले से ही BJP जुट गई है
Topics mentioned in this article