बाल तोड़ की समस्या से क्या आप भी परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Hair follicles : बाल तोड़ की समस्या से अगर आप भी परेशान हैं तो यहां बताए गए असरदार घरेलू उपायों को अपना सकते हैं, तुरंत राहत मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Coconut oil बाल तोड़ ठीक करने में सहायक है.

Folliculitis : बाल तोड़ के बारे में तो सुना होगा और शायद आप इस समस्या से गुजरे भी होंगे. यह समस्या बहुत आम है किसी को भी हो सकती है. बाल तोड़ की परेशानी बैक्टीरियल औक की वजह से होती है. इसके लिए लोग एंटीसेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल भी करते हैं समस्या से निजात पाने के लिए. लेकिन किसी का ध्यान घरेलू उपायों वर नहीं जाता है. जोकि कम खर्च में बड़ी राहत देते हैं. आइए जानते हैं बाल तोड़ (home remedy for hair follicles) कैसे करें घर पर ठीक.

बाल तोड़ ठीक करने के घरेलू उपाय | home remedy for hair follicles


-प्याज में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं,जो बाल तोड़ की परेशानी को कम करते हैं. 

-हल्दी भी बाल तोड़ में बहुत कारगर साबित होता है. इसमें आप हल्दी का लेप प्रभावित जगह पर लगाएं तुरंत राहत मिलेगी.


-नारियल तेल के इस्तेमाल से आप बाल तोड़ की समस्या से  निजात पा सकते हैं. यह फूड़े-फुंसी से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.

-बाल तोड़ में नीम की पत्ती भी बहुत काम आती है. बसस आपको संक्रमण वाली जगह पर नीम के रस को लगा लेना है. पीपल की छाल भी इसमें बहुत आराम देती है.

- पान का पत्ता भी बाल तोड़ की समस्या से निजात दिलाता है. बस आपको पत्ते को गरम करके उस जगह पर लगा लेना है फिर देखिए कैसे आपको आराम मिलता है.

लहसुन भी बाल तोड़ की समस्या से निजात दिलाने में बहुत काम आती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

दीपिका पादुकोण कान्स फेस्टिवल के समापन के बाद घर वापस लौटीं, मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में
Topics mentioned in this article