Beauty tips: चेहरे के मस्सों और तिल से हो गई हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा छुटकारा

Mole removal: यहां हम आपको तिल और मस्सों को ठीक करने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आप छुटकारा पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Beauty tips: कैस्टर ऑयल तिल हटाने में करता है मदद.

Home remedy: आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जिनके चेहरे पर बहुत सारे मस्से और तिल होते हैं. इसको लेकर वह बहुत परेशान रहते हैं. कुछ लोग तो मस्सों को ऑपरेट भी कराते हैं. लेकिन जब पूरा फेस मस्सों (face mole) और तिल से भरा हो तो ऑपरेट कराना मुश्किल है. हां, इसमें घरेलू उपाय आजमाया जा सकता है, ठीक करने के लिए. यहां हम आपको तिल और मस्सों को ठीक करने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे (home remedy mole removal) बताएंगे जिससे आप छुटकारा पा सकते हैं.


 

तिल हटाने के  घरेलू उपाय | home remedy to remove moles on face

तिल व मस्सों को हटाने में लहसुन बहुत सहायक होता है. आपको बता दें कि लहसुन गैस जैसी समस्या से भी निजात दिलाने में सहायक है. तो चलिए जानते हैं मस्सों पर लहसुन कैसे करें इस्तेमाल.

लहसुन और बैंडेज

सबसे पहले तो लहसुन की कुछ कलियां छीलकर रख लें. इसके बाद लहसुन की कली मस्से वाली जगह पर रखकर उस पर बैंडेज लगा दें. अब ऐसे ही 4-5 घंटे तक लगाकर रखें. इसके बाद बैंडेज को हटाकर उस जगह को पानी से धो लें. ऐसा आप 3 से 4 दिन करें परिणाम जल्द नजर आने लग जाएगा.  

पेस्ट बनाकर लगाएं

दूसरा तरीका है लहसुन की छिली हुई कलियों का पेस्ट बनाकर उसमें एप्पल साइडर विनेगर मिला लें. अब इसे तिल या मस्से वाली जगह पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से उसे धुल लें . कुछ दिनों तक इसको करते रहें जब तक आपको परिणाम नहीं मिल जाता है.

लहसुन और कैस्टर ऑयल

लहसुन की 3 से 4 कलियां लें और उन्हें पीसकर उसमें कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें. अब इस पेस्ट को मस्से वाली जगह पर लगाकर रात भर छोड़ दें और सुबह साफ पानी से धो लीजिए. ऐसा करने से 1 महीने में फर्क नजर आने लगेगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अर्जुन कपूर और कियारा आडवाणी समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Divyansh Saxena Journey: Cricket का जॉन जॉनी जनार्दन, बड़े मौके का इंतजार
Topics mentioned in this article