ज्यादा भीगी किशमिश खा रहे हैं रोजाना तो बढ़ जाएगा वजन, हो सकती है डायबिटीज या उल्टी, बस रोज इतनी खाएं

भीगी किशमिश बिना सोचे समझे खा रहे हैं तो ठहर जाइए. यह आपको बीमार भी बना सकती है. रोजाना कितनी खानी चाहिए किशमिश जानिए यहां पर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Disadvantages of eating soaked raisins : रोजाना कितनी भीगी किशमिश खानी चाहिए, जानें यहां पर.

Soaked Raisins Side Effects: किशमिश (raisins) सेहत के लिए सेहतमंद मेवे में शामिल है. सूखे मेवों की बात जब आती है तो किशमिश स्वाद के साथ साथ भरपूर पोषण भी देती है. इसमें फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम और ढेर सारा आयरन पाया जाता है. खासकर डॉक्टर किशमिश को भिगोकर (soaked raisins) खाने की सलाह देते हैं. भीगी हुई किशमिश सेहत को खूब सारा फायदा करती है. लेकिन जैसे हर चीज को अति में खाएं तो उसका नुकसान होता है, ठीक उसी तरह भीगी हुई किशमिश को ज्यादा खाने से आपकी सेहत (soaked raisins side effects) बिगड़ सकती है. चलिए जानते हैं कि अगर आप भीगी हुई किशमिश का ज्यादा सेवन करते हैं तो आपको क्या नुकसान हो सकते है.

2 हफ्तों तक रोजाना नारियल पानी या नींबू का पानी पीने पर क्या होता है, न्यूट्रिशनिस्ट ने दिया जवाब



ज्यादा भीगी किशमिश खाने के नुकसान   | Side effects of eating too much soaked raisins

 किशमिश का भिगोकर सेवन करने पर यूं तो कई फायदे मिलते हैं लेकिन इसका ज्यादा सेवन आपको पेट संबंधी बीमारियों का शिकार बना सकता है.दरअसल भीगी हुई किशमिश फाइबर से भरपूर होती है, लेकिन अगर आप भीगी हुई किशमिश का ज्यादा सेवन करेंगे तो इससे पेट में दर्द, गैस, ब्लोटिंग और दस्त की समस्या हो सकती है. कई बार ज्यादा किशमिश के सेवन से लोगों को उल्टी और मतली की भी दिक्कत हो जाती है.

डायबिटीज में भीगी हुई किशमिश का ज्यादा सेवन आपके शरीर में ब्लड शुगर का स्तर हाई कर सकता है. इससे डायबिटीज के जोखिम भी बढ़ सकते हैं इसलिए डायबिटीज रोगियों को भीगी हुई किशमिश का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

Advertisement

भीगी हुई किशमिश के ज्यादा सेवन से वेट गेन हो सकता है. दरअसल भीगी हुई किशमिश में कैलोरी की मात्री ज्यादा होती है इसलिए इससे वेट बढ़ जाने के रिस्क बढ़ जाते हैं. खासकर वो लोग जो वजन कम करने के प्रयास में लगे हैं, उन्हें काफी सावधानी से भीगी हुई किशमिश का सेवन करना चाहिए.

Advertisement

भीगी हुई किशमिश में शुगर ज्यादा होती है, इसके ज्यादा सेवन से आपके दांतों को नुकसान पहुंच सकता है. आपके दांत कैविटी का भी शिकार हो सकते हैं.

Advertisement

 जिन लोगों को भीगी हुई किशमिश से एलर्जी की शिकायत है, उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने पर त्वचा पर खुजली, रैशेज, चकत्ते, स्किन पर जलन, सांस लेने में दिक्कत और पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया अबतक का सबसे बड़ा हमला 60 मिसाइल दागी | Kyiv | BREAKING
Topics mentioned in this article