Clothe washing tips : पहली धुलाई में ही कपड़े छोड़ने लगते हैं रंग तो अपनाइए ये हैक्स नहीं निकलेगा कलर

Easy hacks to clean clothes : हम आपको यहां पर कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके कपड़ों को एकदम नए जैसे रखने में मदद करेंगे, तो आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिटकरी के इस्तेमाल से भी आप अपने कपड़ों का रंग बचा सकती हैं.

Hacks for washing clothes : कई बार आपके साथ भी होता होगा कि बिल्कुल नए महंगे कपड़े एक वॉश में ही रंग छोड़ देते है, जो दुबारा पहनने की कंडीशन में नहीं होते हैं. लेकिन अब से आपके साथ ऐसा नहीं होगा. हम आपको यहां पर कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके कपड़ों को एकदम नए जैसे रखने में मदद करेंगे, तो आइए जानते हैं. Vitamin e capsule : स्किन को डैमेज होने से बचाना है तो इस तरीके से फेस पर अप्लाई करें विटामिन ई

कपड़े धोने के आसान हैक्स - easy laundry hacks

1- नए कपड़ों को पहली बार धोते समय उनमें नमक जरूर मिलाएं. इससे कपड़े रंग नहीं छोड़ते हैं. यह कपड़े के रंग को सेट करने में मदद करता है और फिका होने से रोकेगा. 

2- कपड़ों को सबसे पहले 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दीजिए. फिर आप जैसे धोते हैं कपड़े वॉश करें. वहीं, कपड़े का रंग खराब ना हो इसके लिए आप ड्रायर में सुखाने की बजाय हवा में फैलाएं. 

3- वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय आप मशीन की स्पीड को स्लो रखिए, नहीं तो फिर कपड़े खराब हो जाते हैं. वहीं,गीले कपड़ों पर कभी भी प्रेस ना करें, इससे भी आपके कपड़ों का रंग निकल सकता है. 

4- फिटकरी के इस्तेमाल से भी आप अपने कपड़ों का रंग बचा सकती हैं. तो अब से आप इन ईजी हैक्स को अपनाकर कपड़ों को धो सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
संभल की मस्जिद पर ओवैसी ने क्यों किया बाबरी मस्जिद का किया जिक्र?
Topics mentioned in this article