हाउसवाइफ घर को ही बना लें जिम, 15 मिनट करें ये एक्सरसाइज हफ्ते भर में पिघल जाएगी पेट की चर्बी

Workout For Housewives: हाउसवाइफ घर परिवार की जिम्मेदारी में खुद के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं. ऐसे में यहां कुछ एक्सरसाइज बताए जा रहे हैं, जो आपको फिट रखने के लिए काफी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Exercise at Home: रनिंग करने से पूरी बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन होता है अच्छा.

Weight loss: हाउसवाइफ आजकल अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. इसके लिए वह जिम, योगा जैसी क्लासेज कर रही हैं. लेकिन कुछ गृहणियां (housewives exercise) ऐसी भी हैं जो फिटनेस ट्रेनिंग जैसी क्लासेज नहीं ले पाती हैं समय अभाव के कारण. ऐसे में वह सोचती हैं कि घर पर ही फिटनेस गोल (fitness goal) को पूरा कर लिया जाए. इसी बात को ध्यान में रखकर यहां कुछ घरेलू एक्सरसाइज बता रहे हैं, जिसकी मदद से गृहणियां अपने आपको फिट रखने में कामयाब हो पाएंगी, तो चलिए जानते हैं. 

घर पर करें एक्सरसाइज | EASY HOME EXERCISE 

साइड लेग एक्सरसाइज 

यह एक्सरसाइज आप घर पर आसानी से कर सकती हैं. बिस्तर पर या नीचे मैट बिछाकर भी. इससे आपके जांघों में जमा फैट कम होगा और आपकी लेग्स भी टोन्ड होंगे. इसके अलावा आपके बट्स भी सुंदर होंगे. 

ब्रिज एक्सरसाइज 

यह एक्सरसाइज भी वजन कम करने में मददगार होती है. इसके लिए आपको पहले जमीन के बल लेटकर ब्रिज पोजीशन में आ जाएं. फिर हाथों को साइड में रखें और अपनी हिप्स को थोड़ा ऊपर उठाएं इसके बाद अपने पैर को सीधा स्ट्रेच करें और फिर ऊपर की ओर स्ट्रेच करें और नीचे की ओर लेकर आएं. ऐसे ही आप दूसरे लेग के साथ भी करें.

Advertisement

पुश अप्स 

यह एक्सरसाइज भी बहुत आसान है जिसे घर पर कर सकती हैं. आप नीचे जमीन पर मैट बिछाकर भी बैठ जाएं. इससे आपके मसल्स बहुत मजबूत होते हैं और बॉडी वेट को बैलेंस करने में भी मदद मिलती है. 

Advertisement

रनिंग 

सुबह की वॉक जरूर करें अपने घर के गार्डन में या तो आस-पास कोई पार्क हो तो वहां चली जाइए. इससे आपको सुबह की ताजी हवा मिलेगी और आपकी पूरी बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाएगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

श्रद्धा कपूर एथनिक आउटफिट में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में BJP के लिए क्यों Nitish Kumar को नेता मानना मजबूरी है?
Topics mentioned in this article