Easy Holi Rangoli Design: होली का त्योहार खुशियों और मस्ती से भरा होता है. आज देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हर ओर होली की रौनक देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि होली के मौके पर लोग अपने घरों में अलग-अलग तरह के पकवान और मिठाइयां बनाते हैं, साथ ही साफ-सफाई कर घर को सुदंर सजाते हैं. इस सजावट में रंगोली को भी शामिल किया जाता है.
रंगोली न केवल आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है, बल्कि हिंदू धर्म में हर त्योहार के मौके पर घर के आंगन में रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस होली अपने घर के आंगन या दरवाजे के सामने रंगोली बनाने का सोच रहे हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है.
यहां हम आपके लिए होली स्पेशल कुछ बेहद खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स की तस्वीरें लेकर आए हैं. अधिक कमाल की बात यह है कि इन डिजाइन को बनाना बेहद आसान है, साथ ही ये जल्दी बनकर तैयार भी हो जाएंगे. आइए एक नजर डालते हैं इनपर.
होली पर बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन-
फ्लावर पैटर्न रंगोलीअगर आप जल्दी और आसान रंगोली बनाना चाहते हैं, तो अलग-अलग रंगों से इस तरह के फ्लावर पैटर्न बनाकर बीच में हैपी होली लिख सकते हैं, या हाथ के निशान रंगोली डिजाइन में छाप सकते हैं. ये रंगोली बनाने में आसान है, साथ ही दिखने में भी एक-दम यूनिक लगने वाली है.
Holi 2025: होली पर बड़े काम आएंगे ये 5 ब्यूटी हैक्स, कलर लगाने ले पहले जरूर करें फॉलो
रंग-बिरंगे पाउडर से बनी रंगोलीअगर आपके पास रंगोली के लिए समय कम है या आप पहली बार रंगोली बना रहे हैं, तो अपनी पसंद के 4 रंगों से ये बेहद सिंपल और सुंदर लाइन पैटर्न वाली रंगोली बना सकते हैं.
आप अपने घर के आंगन में इस तरह पिचकारी वाली रंगोली बना सकते हैं. रंगोली का ये डिजाइन एक दम हटकर दिखने वाला है.
वहीं, अगर आप बड़ी रंगोली बनाने का सोच रहे हैं, तो इस तरह कलश और पिचकारी वाली रंगोली बना सकते हैं. रंगोली का ये डिजाइन भी बेहद खूबसूरत लगने वाला है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.