इन विटामिन की कमी से चेहरे पर निकल आते हैं मुंहासे और पिंपल्स

Skin care tips : हम यहां पर आपको ऐसे विटामिन के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कमी से आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वहीं, विटामिन बी भी हेल्दी और शाइनी स्किन के लिए बहुत जरूरी है.

Pimples cause on face : साफ, चमकदार (how to get glowing skin) और बेदाग स्किन हर किसी को अच्छी लगती है. ऐसे में उस पर अगर मोटे पस वाले उभरे दाने ( Cause of pimples on face) निकल आते हैं, तो चेहरे की खूबसूरती में दाग (chere ke dag kaise hatayen) की तरह काम करता है. ऐसे में हम यहां पर आपको ऐसे विटामिन के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कमी (kis vitamin ki kami se nikal ate hain chere par pimples) से आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं..

इन 5 आदतों वाले लोगों से हमेशा रहें सतर्क, फायदे की जगह पहुंचा सकते हैं नुकसान

किस विटामिन की कमी से निकल आते हैं चेहरे पर पिंपल्स - Pimples appear on the face due to deficiency of which vitamin

विटामिन सी की कमी से आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं. आपको बता दें कि विटामिन सी चेहरे पर नमी बनाए रखता है. ऐसे में इसकी कमी फेश से मॉइश्च छीन लेती है. इसकी भरपाई के लिए आपको संतरा, मौसंबी, आंवला, नींबू जैसे फल का सेवन करना चाहिए. 

विटामिन ए त्वचा के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. इसकी कमी से त्वचा पर मुंहासे और पिंपल्स हो सकते हैं. इसका कमी दूर करने के लिए आप गाजर, शलजम, पालक खाएं. 

Advertisement

विटामिन डी भी हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है. इसकी कमी से त्वचा पर मुंहासे और पिंपल्स हो सकते हैं. ऐसे में आप  दूध, मछली, अंडे, मशरूम का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

विटामिन ई त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है. इसकी कमी से भी त्वचा पर मुंहासे और पिंपल्स निकल सकते हैं. इसके लिए आप बादाम, अखरोट, शंखपुष्पी जैसे फूड्स को सेवन करें. 

Advertisement

वहीं, विटामिन बी भी हेल्दी और शाइनी स्किन के लिए बहुत जरूरी है. इसकी कमी से त्वचा पर मुंहासे और पिंपल्स बढ़ सकते हैं. इसकी भरपाई आप लोग दाल, चावल, मेवे खाकर कर सकते हैं. 

Advertisement


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: बस कुछ घंटे में लोकसभा में पेश होगा वक्‍फ बिल, बन रही फाइनल रणनीति
Topics mentioned in this article