गर्मियों में बाल रूखे-सूखे हो गए हैं तो दही में मिलाकर लगाएं यह चीज, मुलायम होकर उंगलियों से फिसलने लगेंगी लटें 

Dry Hair Home Remedies: रूखे-सूखे बालों को मुलायम बनाने के लिए घर पर ही कुछ हेयर मास्क बनाकर लगाए जा सकते हैं. ये हेयर मास्क बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाते हैं. इनसे बालों में वॉल्यूम भी नजर आता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Homemade Hair Mask For Dry Hair: जानिए किन हेयर मास्क से बाल हो जाएंगे मुलायम. 

Dry Hair Care: गर्मियों का मौसम अपने साथ कई तरह की हेयर प्रोब्लम्स लेकर आता है. इन्हीं में से एक दिक्कत है बालों के जरूरत से ज्यादा ड्राई होने की. ड्राई और फ्रिजी बालों (Frizzy Hair) पर घर में ही आसानी से हेयर मास्क बनाकर लगाए जा सकते हैं. ये हेयर मास्क बालों को जरूरी नमी देते हैं, बालों को मुलायम बनाते हैं और इनसे बालों पर चमक भी नजर आने लगती है. दही के साथ-साथ रसोई की ऐसी और भी कई चीजें हैं जो बालों की ड्राइनेस को दूर करती हैं. यहां जानिए इन असरदार हेयर मास्क को बनाने के तरीके. 

चेहरे पर एक्ने और फुंसियां दिखने लगी हैं, तो ये 5 फेस पैक्स क्लियर कर सकते हैं स्किन, देख लीजिए लगाकर 

ड्राई बालों के लिए होममेड हेयर मास्क | Homemade Hair Mask For Dry Hair 

दही और शहद 

रूखे-सूखे बालों को हाइड्रेशन देने के लिए दही और शहद का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. एक कप दही (Curd) में 2 चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. इससे बालों को नमी तो मिलती ही है, साथ ही स्कैल्प पर जमी गंदगी भी हटती है. 

Advertisement
अंडे का हेयर मास्क 

अंडे के हेयर मास्क (Egg Hair Mask) से बालों को भरपूर प्रोटीन मिलता है जिससे ड्राइनेस कम होती है और बाल हेल्दी बनते हैं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडे में नींबू का रस और ऑलिव ऑयल मिला लें. इस मास्क में एक चम्मच दही भी डालें. अब इसे बालों पर लगाकर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. बालों पर चमक आ जाती है. 

Advertisement
केले का हेयर मास्क 

एक केले को मसलकर इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस हेयर मास्क को बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. यह हेयर मास्क डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने में असरदार होता है. 

Advertisement
ऑलिव ऑयल और नारियल तेल 

डैमेज्ड बालों को पोषण देकर रिपेयर करने के लिए बराबर मात्रा में ऑलिव ऑयल और नारियल तेल (Coconut Oil) को मिला लें. इन दोनों तेलों को हल्का गर्म करके बालों पर लगाकर एक घंटा रखें और फिर धोकर हटाएं. बालों की ड्राइनेस कम होगी. इस तेल से हफ्ते में 2-3 बार सिर की मालिश की जा सकती है. 

Advertisement
दही और दालचीनी 

ड्राई बालों पर दही और दालचीनी का हेयर मास्क भी बेहद फायदेमंद साबित होता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच दालचीनी पाउडर में 3 से 4 चम्मच दही मिलाकर हेयर मास्क बना लें. इसे बालों पर लगाएं और 15 मिनट बाद सिर धोकर साफ कर लें. इस हेयर मास्क से बालों की अच्छी सफाई भी हो जाती है और बालों को बढ़ने में मदद मिलती है सो अलग.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Brain Dead Man में Miniature Pig का Liver Transplant कर दिया! Chinese Doctors का अनोखा कारनामा
Topics mentioned in this article