बच्चों को दूध में डालकर पिलाएं यह ड्राई फ्रूट का पाउडर, दिमाग होने लगेगा तेज

Dry Fruit Powder: बचपन से ही अगर बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स दिए जाएं तो बच्चों की शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक सेहत भी दुरुस्त रहती है. यहां भी दूध में डालकर पीने के लिए फायदेमंद ड्राई फ्रूट पाउडर का जिक्र किया जा रहा है. जानिए इसे कैसे बनाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sharp Brain: बच्चों की सेहत के लिए फायदेमंद है यह ड्राई फ्रूट पाउडर. 

Children's Health: बच्चों की सेहत दुरुस्त रखने के लिए खानपान में पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल किया जाता है. पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम और विटामिन बच्चों के वृद्धि और विकास में सहायक होते हैं. इन पोषक तत्वों को अलग-अलग खानपान के जरिए भी बच्चों की डाइट में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा दूध में इस एक पाउडर को मिलाने पर ही बच्चे को ढेर सारे पोषक तत्व एकसाथ मिल जाते हैं जो ना सिर्फ उसके शारीरिक विकास बल्कि मानसिक विकास में भी मददगार साबित हो जाते हैं. यह एक चीज है ड्राई फ्रूट का पाउडर. इस ड्राई फ्रूट के पाउडर (Dry Fruit Powder) को दूध में मिलाकर बच्चे को पिलाया जा सकता है. यहां जानिए इस ड्राई फ्रूट के पाउडर को किस तरह तैयार किया जाता है. 

पेट फूलने पर गर्म पानी में मिलाकर पी लें इस एक चीज का रस, नहीं होगी गैस की दिक्कत 

बच्चों के लिए ड्राई फ्रूट का पाउडर | Dry Fruits Powder For Children 

इस ड्राई फ्रूट के पाउडर को बनाने के लिए सबसे पहले बादाम (Almonds), काजू और पिस्ता को घिस लें या फिर पीसकर अलग रख लें. बादाम सूखा लिया जा सकता है या फिर भीगे हुए बादाम भी पीसकर लिए जा सकते हैं. बादाम के छिलके को हटाकर बादाम घिस लें. 

इसके बाद पैन में केसर के लच्छे डालें और जब इन लच्छों का रंग गाढ़ा हो जाए तो उसमें जायफल के पाउडर को डाल लें. इसके बाद तीनो सूखे मेवों को भूनकर इस मिश्रण में मिलाएं. अब इसमें थोड़ा सा हल्दी का पाउडर मिला लें. इस तैयार पाउडर को किसी बंद डिब्बे में डालकर रखें. 

Advertisement

इस ड्राई फ्रूट के पाउडर को एक चम्मच रोजाना सादा खिलाया जा सकता है या फिर बच्चे को एक गिलास दूध में इस पाउडर को डालकर पिलाएं. 

Advertisement
ये मिलते हैं फायदे 

इस ड्राई फ्रूट के पाउडर में बादाम होता है जो विटामिन ई से भरपूर होता है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होने के चलते इससे शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का खात्मा हो जाता है. इसके अलावा, बादाम दिल की सेहत (Heart Health) अच्छी रखते हैं और वजन को भी कंट्रोल में रखते हैं. काजू का सेवन करने पर शरीर को हल्दी फैट्स, प्रोटीन और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है. ड्राई फ्रूट्स के इस पाउडर में पिस्ता भी है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर पिस्ता फ्री रेडिकल्स को दूर रखते हैं, ये आंखों की सेहत के लिए भी अच्छे हैं और इससे गट हेल्थ भी अच्छी रहती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Dharavi Project से बदलेगी 2 लाख लोगों की जिंदगी, Rahul Gandhi फैला रहे गलत जानकारी: CM Eknath Shinde
Topics mentioned in this article