Cholesterol को कम करती हैं ये 4 नेचुरल ड्रिंक्स, इस तरह बनाकर पीने पर कंट्रोल हो सकता है बुरा कॉलेस्ट्रोल

Drinks For High Cholesterol: ऐसी कई ड्रिंक्स हैं जिन्हें कॉलेस्ट्रोल को कम करने वाला माना जाता है. जानिए ये कौनसी ड्रिंक्स हैं और इन्हें कैसे बनाया जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Cholesterol Control: कॉलेस्ट्रोल कम करने में घरेलू नुस्खों की तरह काम करती हैं ये ड्रिंक्स.  
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कम हो सकता है बुरा कॉलेस्ट्रोल.
सही खानपान और जीवनशैली है जरूरी.
बेरीज से बनी ड्रिंक्स भी आती हैं काम.

Cholesterol Diet: शरीर में कॉलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ने पर दिल से जुड़ी दिक्कतें होना भी शुरू हो जाती हैं. गलत जीवनशैली, मोटापा, बहुत ज्यादा तेल और मसालेदार बाहर का खाना खाते रहना भी कॉलेस्ट्रोल बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. ऐसे में कॉलेस्ट्रोल लेवल्स (Cholesterol Levels) को कंट्रोल करने के लिए खानपान में कई बदलाव किए जाते हैं. खाने की कई चीजों को कॉलेस्ट्रोल का घरेलू उपाय भी माना जाता है. इसी तरह कुछ ड्रिंक्स (Drinks) भी हैं जो कॉलेस्ट्रोल कम करने में मददगार साबित होती हैं.  

बालों पर चमक लाती है यह सस्ती सी चीज, फ्रिज से निकालकर मिनटों में तैयार किया जा सकता है इससे Hair Mask


कॉलेस्ट्रोल कम करने वाली ड्रिंक्स | Drinks That Lower Cholesterol Levels

ग्रीन टी 

ग्रीन टी में कई एंटीओक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो बुरे कॉलेस्ट्रोल लेवल्स को कम करते हैं. हाई कॉलेस्ट्रोल लेवल्स (High Cholesterol Levels) डाइट में ग्रीन टी का सेवन किया जा सकता है. इसके अलावा ग्रीन टी (Green Tea) का ही एक रूप है माचा जो कि पाउडर फॉर्म में होता है. इस माचा की चाय दूध डालकर बनाई और पी जा सकती है. 

Advertisement

ओट्स ड्रिंक 


ओट्स में बीटा ग्लूटन होता है जो कॉलेस्ट्रोल के एब्जोर्बशन में मदद करता है जिससे बढ़ा हुआ कॉलेस्ट्रोल कम होने लगता है. ओट्स ड्रिंक्स जैसे ओट्स मिल्क का एक गिलास रोजाना पिया जा सकता है. 

Advertisement

टमाटर का रस 

कॉलेस्ट्रोल को कम करने के लिए टमाटर का जूस (Tomato Juice) भी पिया जा सकता है. टमाटर में लाइकोपीन कंपाउंड की अत्यधिक मात्रा होती है जो बुरे कॉलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) को कम करने में सहायक है. इतना ही नहीं, टमाटर के जूस में कॉलेस्ट्रोल कम करने वाले फाइबर और नियसिन भी पाए जाते हैं. 

Advertisement

बेरीज से बनी स्मूदी 


कई तरह की बेरिज जैसे स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरीज और ब्लैकबेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर से भरपूर होती हैं जो शरीर के बढ़े हुए कॉलेस्ट्रोल लेवल्स को कम करने का काम करते हैं. इन बेरीज से स्मूदी बनाई जा सकती है जिसमें आप दही या लो फैट मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.   

Advertisement

कब्ज में फायदेमंद दूध के सेवन का भी होता है सही समय, जानें सुबह या रात कब Milk पीना है ज्यादा अच्छा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
India-France Deal: रफाल को लेकर भारत-फ्रांस के बीच हुआ समझौता, 26 Rafale M Fighter Planes खरीदे गए
Topics mentioned in this article