Hair Care: बालों के झड़ने से अक्सर ही लोग परेशान रहते हैं. लगातार बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं. बालों की ठीक तरह से देखरेख ना करना, बालों पर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगाना, शरीर में पोषण की कमी, स्कैल्प का हेल्दी ना होना, डैंड्रफ, बिल्ड-अप, धूप और हीटिंग टूल्स का असल भी बालों के झड़ने (Hair Fall) की वजह हो सकता है. बालों का रोजाना थोड़ा-बहुत झड़ना समझ आता है लेकिन बाल अगर जरूरत से ज्यादा झड़ना शुरू हो जाएं तो मुसीबत का सबब बनने लगते हैं. कब बाल कम होते-होते सिर खाली नजर आना शुरू हो जाता है पता नहीं चलता. ऐसे में योगगुरू डॉ. हंसाजी योगेंद्र (Dr. Hansaji Yogendra) के बताए नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं. इन नुस्खों से बालों का झड़ना कम होने में असर दिख सकता है.
बालों का झड़ना रोकने के घरेलू उपाय । Hair Fall Control Home Remedies
योगगुरू डॉ. हंसाजी योगेंद्र का कहना है कि बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे डाइटरी चॉइसेस, पोषक तत्वों की कमी, मेडिकेशंस, कोई मेडिकल कंडीशन, स्ट्रेस, प्रदूषण और जेनेटिक्स. पुरुषों में बालों के झड़ने की एक वजह उनका हमेशा टोपी या हेलमेट लगाकर रखना भी हो सकता है. ऐसे में डॉ. हंसाजी योगेंद्र के बताए घरेलू नुस्खे बालों का झड़ना कम करने के लिए आजमाकर देखे जा सकते हैं. लड़के और लड़कियां सभी को इन नुस्खों के फायदे मिल सकते हैं.
- इस हेयर मास्क को सिर पर लगाने से स्कैल्प को विटामिन ए, ई, बायोटीन और हेल्दी फैट्स मिलते हैं जिससे बालों को हाइड्रेशन मिलता है और हेयर रिपेयर होते हैं.
- इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक मध्यम आकार का एवोकाडो लें और उसमें एक केला (Banana) डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- अब इस मिश्रण में एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालें. बस तैयार है आपका हेयर मास्क.
- इस हेयर मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक अच्छी तरह लगाएं.
- आधे घंटे तक इस हेयर मास्क को लगाकर रखे के बाद सिर को माइल्ड शैंपू से धोकर साफ कर लें. बाल धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- जिन लोगों के बाल ड्राई या खुरदुरे हैं वे इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बाल लगा सकते हैं.
- बालों का झड़ना रोकने में इस घरेलू उपाय को भी डॉ. हंसाजी योगेंद्र ने बेहद फायदेमंद बताया है.
- इस तेल को लगाने पर बालों को जड़ों से मजबूती मिलेगी, पतले बाल मोटे होंगे और हेयर ग्रोथ (Hair Growth) बूस्ट होने में मदद मिल सकती है.
- हेयर ऑयल बनाने के लिए एक चम्मच आंवला और एक चम्मच शिकाकाई को 2 चम्मच नारियल तेल में डालकर पका लें.
- जब यह तेल पक जाए तो इसे छानकर अलग रख लें.
- इस आंवला शिकाकाई के तेल (Amla Shikakai Oil) को सिर पर हल्का गर्म ही लगाया जा सकता है.
- इसे कम से कम एक घंटे के लिए बालों पर लगाकर रखें. इस तेल को रातभर भी सिर पर लगाकर रख सकते हैं.
- शैंपू से धोकर सिर को अच्छी तरह से साफ कर लें.
- इस तेल का असर अच्छा दिखे इसके लिए हफ्ते में एक से 2 बार इसे सिर पर लगाया जा सकता है.
- डॉ. हंसाजी योगेंद्र का कहना है कि बालों का झड़ना कम करने के लिए प्रोटीन और आयरन से भरपूर फूड्स को खाना शुरू करें. ये फूड्स अंदरूनी रूप से बालों को मजबूत (Strong Hair) बनाने में असरदार होते हैं.
- अगर स्ट्रेस के कारण बाल झड़ रहे हों तो स्ट्रेस को कम करने के लिए रोजाना प्राणायाम करें.
- बालों को बहुत तेज चोटी में बांधकर रखने से परहेज करें.
- बालों को धूप से बचाने के लिए आप जब भी बाहर धूप में निकलें तो बालों को कवर करके ही जाएं.