डॉक्टर ने बताया क्यों जन्म के कुछ दिन बाद बदलने लगता है बच्चे का रंग, यह है वैज्ञानिक वजह 

जन्म के एक से दो हफ्तों बाद बच्चे की त्वचा का रंग गहराने लगता है. बहुत से माता-पिता के लिए यह चिंता की वजह बन जाती है. ऐसे में डॉक्टर से जानिए क्या है इसका कारण. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वजह से बच्चे की त्वचा बदलने लगती है रंग. 

Children's Health: जब बच्चे का जन्म होता है तो अक्सर ही देखा जाता है कि बच्चा सफेद दिखता है लेकिन एक से दो हफ्ते में बच्चे की त्वचा का रंग गहराने लगता है. बहुत से माता-पिता यह देखकर चिंतित हो जाते हैं या फिर सोचने लगते हैं इसकी क्या वजह है. लेकिन, डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) डॉक्टर शिवांगी राना के अनुसार इसके पीछे वैज्ञानिक वजह है. डॉ. शिंवांगी राना बताती हैं कि नई माएं अक्सर ही उन्हें मैसेज करके पूछती हैं कि जन्म के वक्त बच्चे का रंग साफ था और 10 दिन या एक महीने में बच्चे का रंग बदलने लगा है और अब वे किस तरह बच्चे को उसकी पुरानी रंगत लौटा सकती हैं. इन सवालों का जवाब देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताई इस बदलाव की असल वजह. 

International Self Care Day 2024: आज है अंतरराष्ट्रीय स्व-देखभाल दिवस, जानिए कब सेल्फ केयर है सबसे जरूरी 

डॉ. शिवांगी बताती हैं कि जब बच्चे का जन्म होता है तो रंगत वाली मेलानिन प्रोड्यूसिंग सेल्स अच्छे से डेवलप नहीं हुई होतीं और बच्चे के जन्म के बाद जैसे-जैसे बच्चा बढ़ता जाता है मेलानिन प्रोड्यूसिंग सेल्स भी डेवलप होने लगती हैं और इससे त्वचा को उसकी रंगत मिलती है. इसके अलावा, गर्भाशय में रहते हुए बच्चे को सूरज की धूप नहीं लगती है लेकिन जन्म के बाद बच्चा सूरज की किरणों के संपर्क आने लगता है जिससे प्रोटेक्टिव मेकैनिज्म के तौर पर त्वचा ज्यादा मेलानिन (Melanin) प्रोड्यूस करने लगती है. 

Advertisement

गर्भावस्था के दौरान मां के हार्मोंस बच्चे के स्किन कलर (Skin Color) की वजह होते हैं, लेकिन जन्म के बाद बच्चे के अपने हार्मोन उसकी स्किन कलर को निर्धारित करते हैं. फाइनल स्किन कलर आने में बच्चे के जन्म के बाद 6 महीने तक का समय लगता है जोकि पूरी तरह से जेनेटिक्स पर निर्भर करता है. 

Advertisement

डॉ. शिवांगी का कहना है कि आपको अपने बच्चे के साथ समय बिताने पर फोकस करना चाहिए और जो चीजें आपके कंट्रोल में नहीं हैं उनकी चिंता नहीं करनी चाहिए. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान | Monsoon
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article