व्यक्ति को समय से पहले बूढ़ा बना देती हैं ये 5 आदतें, डॉक्टर ने किया सावधान, कहा आज से ही छोड़ दें ऐसी आदतें 

Habits That Make You Age Faster: जीवनशैली की आदतें सेहत को कई तरह से प्रभावित करती हैं. ऐसे में जहां अच्छी आदतें व्यक्ति को ज्यादा उम्र में भी जवां दिखा सकती हैं  वहीं बुरी आदतों की वजह से व्यक्ति कम उम्र में भी बूढ़ा नजर आ सकता है. ऐसे में डॉक्टर से जानिए कौनसी हैं ये बुरी आदतें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Habits That Make You Old: इन आदतों की वजह से बूढ़ा दिखने लगता है व्यक्ति. 

Bad Habits: कम उम्र में बूढ़ा कोई नहीं दिखना चाहता. कोई नहीं चाहता कि 30 की उम्र में उसके चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगें या हड्डियों में दर्द रहना शुरू हो जाए. लेकिन, जीवनशैली की बुरी आदतें शरीर को समय से पहले बूढ़ा (Old) करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. जाने-अनजाने व्यक्ति ऐसे कई काम कर देता है जिनकी वजह से व्यक्ति की उम्र ज्यादा नजर आने लगती है. इससे शरीर अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में बूढ़ा होना शुरू हो जाता है. डॉ. रुता भी ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बता रही हैं जो व्यक्ति को कम उम्र में ही बूढ़ा बना सकती हैं. डॉ. रुता स्किन एंड डाइट स्पेशलिस्ट हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वे सेहत से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में चलिए बिना देरी किए एक्सपर्ट से ही जानते हैं किन आदतों को लाइफस्टाइल (Lifestyle) से निकाल देने में ही भलाई है. 

कभी ना खाएं जामुन अगर उसके बीज फेंक देते हैं आप, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया सेहत के लिए कितने फायदेमंद हैं Jamun Seeds 

वक्त से पहले बूढ़ा बना देती हैं आदतें । Habits That Make You Age Faster

कभी व्यायाम ना करना 

हफ्ते में कम से कम व्यक्ति को 45 मिनट एक्सरसाइज (Exercise) करना जरूरी होता है. अगर किसी का लाइफ एकदम आराम वाला होगा और व्यक्ति किसी तरह की एक्टिविटी नहीं करता होगा तो उसका शरीर समय से पहले ही बूढ़ा होना शुरू हो जाता है. ऐसे लोगों में अलग-अलग बीमारियां होने की संभावना भी ज्यादा रहती है. 

Advertisement
हमेशा तनाव लेना 

तनाव और एंजाइटी व्यक्ति को मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाते हैं और शरीर को भी प्रभावित करते हैं. ऐसे में स्ट्रेस मैनेजमेंट जरूरी होता है. अगर हर समय तनाव लिया जाए तो इससे त्वचा, पेट और मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ेगा. तनाव कम करने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज की जा सकती है, अपने मनपसंद गाने सुने जा सकते हैं. बाहर वॉक करने निकल सकते हैं या कोई भी काम कर सकते हैं जो आपको तनाव से निजात दिलाते हैं. 

Advertisement
Advertisement
हमेशा गुस्सा रहना 

गुस्सा करने पर सिर्फ मूड ही खराब नहीं होता बल्कि सेहत भी खराब हो सकती है. ऐस में कोशिश करनी चाहिए कि कम से कम गुस्सा किया जाए. इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने की दिक्कत भी हो सकती है. वहीं, व्यक्ति गुस्से में आग-बबूला हो जाता है, टेंशन भी लेने लगता है और हर समय उसके दिमाग में कुछ ना कुछ नकारात्मक भी रहता है. ये चीजें कम उम्र में ही व्यक्ति को बूढ़ा दिखा सकती हैं. 

Advertisement
हमेशा कम पानी पीना 

शरीर को सही तरह से काम करने के लिए पानी की जरूरत होती है. पानी कम पिया जाए तो डिहाइड्रेशन होने लगती है जिससे शरीर पर कई तरह से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना जरूरी है. दिनभर में 3-4 लीटर पानी पीना ही चाहिए. 

हमेशा ही कम और देर से सोना 

नींद की कमी (Sleeplessness) व्यक्ति को कब बूढ़ा करने लगती है उसे खुद को पता नहीं चलता. आजकल ऑफिस से आने के बाद व्यक्ति घंटों तक बस फोन में ही लगा रह जाता है. ऐसे में सोने का समय कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता. लेकिन, यह आदत सेहत से खिलवाड़ साबित होती है और व्यक्ति कब बूढ़ा होने लगता है उसे खुद को पता नहीं चलता. 

Featured Video Of The Day
ED अपनी हदें पार कर रही... ईडी को CJI Gavai ने क्यों लगाई फटकार? बता रहे हैं Ashish Bhargava