डॉक्टर ने कहा इस होममेड मास्क को 10 बट्टा 10, बालों का रूखापन मिनटों में हो जाता है दूर इस Hair Mask से 

Hair Mask For Dry Hair: इस हेयर मास्क को सिर पर लगाने की सलाह खुद डर्मेटोलॉजिस्ट भी देती हैं. ऐसे में यहां जानिए कौनसा है यह हेयर मास्क जिसे मिनटों में घर पर तैयार किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dry And Frizzy Hair: बालों को बढ़ने में मदद करता है यह हेयर मास्क. 

Hair Care: बालों पर कई तरह के हेयर मास्क लगाए जाते हैं. हेयर मास्क आमतौर पर बालों की दिक्कतों को देखते हुए लगाए जाते हैं. यहां भी एक ऐसे ही हेयर मास्क (Hair Mask) का जिक्र किया जा रहा है जो बालों के रूखेपन को दूर करने में मदद करता है और बालों को एकबार फिर मुलायम बना देता है. खुद डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि यह हेयर मास्क बालों के लिए अच्छा है. डॉक्टर आंचल पंथ डर्मेटोलॉजिस्ट यानी स्किन और हेयर एक्सपर्ट हैं जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर ही ऐसे टिप्स वगैरह साझा करती रहती हैं जो स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. ऐसे में डॉ. आंचल केले से बनने वाले इस हेयर मास्क को घर पर बनाने की सलाह देती हैं. यहां जानिए इस हेयर मास्क को बनाने का तरीका और इसके फायदे. 

बच्चे की मेंटल और इमोशनल हेल्थ को खराब करती हैं पैरेंट्स की ये 6 गलतियां, चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बताए नेगेटिव बिहेवियर्स 

ड्राई बालों के लिए केले का हेयर मास्क | Banana Hair Mask For Dry Hair 

बालों के लिए इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको नारियल तेल और केले की जरूरत होगी. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए पके हुए केले में नारियल का तेल (Coconut Oil) मिलाकर मिक्स किया जाता है और फिर सिर पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जाता है. डर्मेटोलॉजिस्ट इस हेयर मास्क को 10 में से 10 नंबर देती हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि केला एक अच्छा कंडीशनिंग हेयर मास्क है और इससे फ्रिजी हेयर (Frizzy Hair) टेम होने लगते हैं. इससे बालों से अच्छी खुशबू भी आती है. 

ये हेयर मास्क भी हैं फायदेमंद 

ऑलिव ऑयल और शहद - बालों का रूखापन दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल और शहद को मिलाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क से बाल सॉफ्ट बनते हैं और दिखने में खूबसूरत नजर आते हैं. 

एलोवेरा का मास्क - बालों के लिए एलोवेरा का मास्क बेहद हाइड्रेटिंग साबित होता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए ताजा एलोवेरा को हल्का पीसकर बालों पर आधे घंटे लगाकर छोड़ दें और फिर धोकर हटा लें. इस मास्क में शहद भी मिलाया जा सकता है. 

Advertisement

अंडा और दही - फ्रिजी बालों को मुलायम बनाने के लिए अंडे और ऑलिव ऑयल की जरूरत होती है. एक अंडे को पूरा लें और उसमें दही मिला लें. इसे बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर साफ करें. बाल चमक जाते हैं. 

शहद और दूध - यह सबसे आसानी से बनने वाला हेयर मास्क है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए बराबर मात्रा में शहद और दूध (Milk And Honey) को मिला लें. इसे बालों पर 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. बाल इतने मुलायम हो जाएंगे कि उंगलियों से फिसलने लगेंगे. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh के Bilaspuir में पहाड़ से बस पर गिरा मलबा, 15 की मौत, सीएम सुक्खू ने जताया शोक
Topics mentioned in this article