Aishwarya Rai के फेवरेट हैं ये हेयरस्टाइल्स, जहां जाती हैं बालों को कुछ इस तरह रखना करती हैं पसंद

Aishwarya Rai Hairstyles: ऐश्वर्या राय बच्चन पर यू्ं तो सभी हेयरस्टाइल खूब फबते हैं. लेकिन, ऐसे कुछ ही हेयरस्टाइल हैं जो ऐश्वर्या को पसंद हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Aishwarya Rai Bachchan को पसंद हैं ये हेयरस्टाइल.

Celebrity Looks: चाहे मिस वर्ल्ड का ताज सिर पर पहनना हो या फिर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा का खिताब अपने नाम करना हो, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हमेशा से अपने स्टाइल और फैशन के लिए जानी जाती रही हैं. ऐश्वर्या की खूबसूरती भी ऐसी है जिससे नजरें हटाना सचमुच बेहद मुश्किल है. लेकिन, ऐश्वर्या के बारे में यह एक बात शायद ही आपको पता होगी. क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या के फेवरेट हेयरस्टाइल्स (Hairstyles) कौनसे हैं और जिनमें वे अक्सर ही नजर आ जाती हैं? नहीं, तो यहां जान लीजिए. 

दीवाली शॉपिंग से जेब पर ना पड़ जाए मार, रखें खरीदारी करते समय बजट का इस तरह ध्यान


यह हेयरस्टाइल आपने ऐश्वर्या पर खूब देखा होगा. ऐश्वर्या अपने लुक्स (Looks) तो बदलती हैं लेकिन उनका यह एक हेयरस्टाइल नहीं बदलता. इसे ऐश्वर्या का स्टेपल हेयरस्टाइल भी कहा जा सकता है और उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी. ऐश्वर्या अक्सर अपने बालों को बीच से बांटकर स्ट्रेट रखती हैं. अपने स्लीक लंबे बालों को इस मिडल पार्टिंग के साथ ऐश्वर्या कई अलग-अलग लुक्स के साथ कैरी करती हैं. 

Advertisement

Advertisement

घर पर भी और बाहर फैशन शोज व इवेंट्स के दौरान भी ऐश्वर्या इस हेयरस्टाइल को कैरी किए नजर आती हैं. यहां तक कि ऐश्वर्या के ट्रेवल लुक में भी यह हेयरस्टाइल चार्म की तरह काम करता है. 

Advertisement

Advertisement


मिडल पार्टिंग के साथ स्ट्रेट बालों के अलावा ऐश्वर्या एक और हेयरस्टाइल में नजर आती हैं जिसमें वे बालों को वैवी (Wavy Hair) रखती हैं. इस हेयरस्टाइल में भी ऐश्वर्या बालों को बीच से ही अलग करती हैं लेकिन वेव्स बालों को फ्लोई और फ्री लुक देते हैं. 


बालों को मिडल पार्ट करके ही हल्का उठाकर क्लिप करना भी ऐश्वर्या के हेयरस्टाइल्स की लिस्ट में शामिल है. इस साल हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या इस हेयरस्टाइल में दिखी थीं. अपने ब्लैक गाउन के साथ ऐश्वर्या ने इस हेयरस्टाइल को कैरी किया जिसमें उनके बाल लंबे, घने और बिल्कुल स्ट्रेट नजर आ रहे थे. 

करवाचौथ पर इन चीजों से करें घर पर ही देसी फेशियल, निखार से चमक उठेगा आपका चेहरा 

‘मजा मा' फिल्म की स्टारकास्ट से एनडीटीवी की खास बात, यहां देखिए

Featured Video Of The Day
Holi Juma Controversy: Sambhal में Holi और Namaz शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रशासन ने कही ये बात
Topics mentioned in this article