क्या आप भी बच्चे की कुछ हरकतों की वजह से हो जाती हैं शर्मिंदा, अब से सिखाएं ये 4 बेसिक एडिकेट्स

Basic Etiquette for child : आपको अपने बच्चे की वजह से लोगों के सामने शर्मिंदगी न उठानी पड़े, अभी से उन्हें ये 4 बेसिक एडिकेट्स सिखाना शुरू कर दें.

Advertisement
Read Time: 10 mins
Child care : बच्चों को 5 एडिकेट्स जरूर सिखाएं.

Parenting tips : बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए मां-बाप को बहुत कुछ करना पड़ता है. उनके सोने, उठने बैठने, बातचीत के ढंग सब पर ध्यान देना पड़ता है. लेकिन कुछ पैरेंट्स ऐसे होते हैं कि वह बच्चों को बहुत ज्यादा ढील दे देते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें भविष्य में बुरा भुगतना पड़ता है. आपको इस स्थिति का सामना न करना पड़े लोगों के सामने शर्मिंदगी न उठानी पड़े, अभी से ये 4 एडिकेट्स (basic Etiquette) बच्चों को सिखाना शुरू कर दें.

बच्चों को सिखाएं ये 4 बेसिक एडिकेट्स | 4 basic Etiquette for child

जब आप बच्चे को बाजार लेकर जाएं तो उसे समझाएं की कोई भी चीज बिना पूछे हाथ न लगाए. बहुत से बच्चों की आदत होती है कि वह कोई भी चीज देखकर जिद करने लगते हैं उसे खरीदने की ऐसे में उन्हें पहले से समझा कर ले जाएं.

बच्चों को सिखाएं की जब भी आपसे कोई बात करे या कुछ समझाए तो उसकी पूरी बात सुने उसके बाद ही अपनी बात रखें. किसी की बात को काटकर बोलना गलत होता है.

बच्चों को सिखाएं किसी को घूरना गलत बात होती है. ऐसा करने से सामने वाला आप पर गुस्सा हो सकता है. हालांकि बच्चे ये काम जान बूझकर नहीं करते हैं,  इसलिए उन्हें समझाना जरूरी है.

सबसे जरूरी चीज है खाने का एडिकेट. आप बच्चों को खाने की टेबल पर कैसे बैठें जरूर सिखाएं. उन्हें बताएं प्लेट में उतना ही लें जितना उन्हें खाना है और प्लेट में खाना न भरें. इसके अलावा खाना कभी भी प्लेट में न छोड़ें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Donald Trump Case: डॉनल्ड ट्रंप को जिन मामलों के लिए दोषी माना गया है, उन सब में सजा नहीं होगी?
Topics mentioned in this article