बच्चों के सामने ना करें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल, वरना वो भी बोलने लग जाएंगे Abusive language

Abusive language : अगर आपसी बातचीत में रूखी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, तो उसे बच्चा भी सिखेगा. आगे चलकर वह भी अपने दोस्तों से ऐसे ही बात करेगा, यहां तक आपसे भी. ऐसे में आपको एक मां-बाप के तौर पर कुछ बातों पर गौर करना चाहिए, जो लेख में बताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मां-बाप आपसी बातचीत में Abusive language का न करें प्रयोग.

Parenting tips : बच्चे चिकनी मिट्टी की तरह होते हैं उन्हें आप जिस आकार, रंग और रूप में ढ़ालेंगे वो ढल जाएंगे. इसलिए बचपन में मां-बाप उन्हें कोशिश करते हैं कि अच्छी से अच्छी बातें और संस्कार सिखाएं, जो उनके भविष्य को बेहतर को बना सके. लेकिन आपसे अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां (parenting mistakes) हो जाती हैं, जो मासूम दिल के दिलो दिमाग पर बुरा असर डालती हैं, जैसे आपस में बातचीत करते हुए आप ऐसी बातें बोल जाते हैं, जो बच्चे के लिए ठीक नहीं होती है. 

अगर आप आपसी संवाद में रूखी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे बच्चा भी सिखेगा. आगे चलकर वह भी अपने दोस्तों से ऐसे ही बात करेगा. यहां तक आपसे भी उस भाषा का इस्तेमाल करेगा. ऐसे में आपको एक मां-बाप के तौर पर कुछ बातों पर गौर करना चाहिए, जो लेख में बताया गया है.

इन 3 बातों का माता-पिता रखें ध्यान | Parents should keep these 3 things in mind

 

अगर आप चाहते हैं कि बच्चा आपका सभ्य बने तो आप जब भी एक दूसरे से बात करें तो उंची आवाज का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. आपको कितना भी गुस्सा क्यों न आ रहा हो लेकिन अगर बच्चा घर में है तो आप सहज तरीके से ही आपसी मामले को सुलझाएं.

अगर आप की किसी बात पर बहस हो गई है तो एक दूसरे को गाली न दें. वरना बच्चा भी वैसे ही बोलने लग जाएगा. इसलिए ध्यान रहे गाली का प्रयोग नहीं करना है. ये सब भाषा बच्चे जल्दी सीख जाते हैं.

अगर आप दोनों एक दूसरे से झगड़े में पलटकर जवाब देते हैं या अपने मां-बाप की बातों को अनसुना कर देते हैं, तो वह भी बच्चे के लिए ठीक नहीं है. बच्चा भी आगे चलकर वैसे ही आपके साथ पेश आएगा.

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी
Topics mentioned in this article