Increment होने वाला है, भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो बॉस कम कर देंगे आपका Grade

Career mistakes: हम अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से ऑफिस में छवि खराब हो जाती है और हर साल होने वाला इंक्रीमेंट भी रुक जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Office में कभी अपनी पर्सनल बातें न करें साझा.


Office rules : जब आप प्रोफेशनल लाइफ (Professional life mistakes) में एंटर करते हैं करियर बनाने तो आपको बहुत से ऐसे अनुभवो से गुजरना पड़ता है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. इसका कारण होता है प्रोफेशनल लाइफ में कैसे व्यवहार करना है इस बात की जानकारी न होना. जिसकी वजह से आपका इंक्रीमेंट रुक जाता है और आप समझ नहीं पाते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे नौकरी (Avoid these mistakes in office) करते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे आपकी इमेज बॉस की नजर में अच्छी बनी रही. 

ऑफिस में इन गलतियां से बचें | Avoid these mistakes in office 

पर्सनल बातें न करें शेयर 

जब आप करियर बनाने की शुरुआत में ही हों तो कभी भी अपने कलीग से अपनी पर्सनल बातें न शेयर करें. ऐसा करने से ऑफिस में आपके बारे में अफवाह फैल जाएगी, जिससे आपकी छवि खराब हो सकती है.

समय का रखें ध्यान 

ऑफिस में समय से आने की आदत डालिए. ऐसा करने से आपकी इमेज एक अनुशासित व्यक्ति की बनेगी. अन्यथा आपकी गिनती लेट लतीफ में होगी.

Advertisement

कलीग के साथ हो अच्छा व्यवहार 

ऑफिस में अपने साथियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. काम काज में उनका सहयोग करते रहें ताकि आसपास एक सकारात्मकता बनी रहे.

Advertisement

फोन ज्यादा न चलाएं 

वहीं, ऑफिस में बहुत ज्यादा फोन न चलाएं इससे आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर बुरा असर पडे़गा. लोगों को लगेगा की आप ऑफिस में केवल टाइमपास कर रहे हैं.

Advertisement

साफ सफाई का रखें ध्यान 

अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. डेस्क पर चीजें अरेंज करके रखें. यह आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है कि आप अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार हैं.

Advertisement

बुराई करने से बचें

बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह बातों को गलत तरीके से पेश कर देते हैं. ऐसे में उन लोगों से बचें जो दूसरी की बुराई करते हैं और इधर की बात उधर करते हों. साथ ही आप भी किसी गॉसिप और बीचिंग करने का हिस्सा न बनें.



अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



श्रद्धा कपूर एथनिक आउटफिट में आईं नजर 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Breaking News: केंद्र सरकार ने वक्‍फ एक्‍ट पर SC में दाखिल किया हलफनामा | NDTV India
Topics mentioned in this article