
Ram temple Ayodhya : 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम जनता 23 जनवरी से राम लला के दर्शन कर सकेगी. ट्रस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के दिन आम श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था नहीं है. आप भी अगर आयोध्या जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो राम मंदिर परिसर में कई ऐसी चीजें हैं जिसको देखना बिल्कुल ना भूलें. आइए जानते हैं उनके बारे में. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भेजें ये टॉप 8 शुभकामना संदेश
राम मंदिर में इनको देखना ना भूलें
आपको बता दें कि राम मंदिर परिसर में मुख्य राम मंदिर के अलावा कई और भगवान के मंदिर, स्मारक और इमारत देखने को मिलेंगे जो श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास होने वाले हैं.
अयोध्या के मंदिर में 22 जनवरी को है प्राण प्रतिष्ठा, जानिए भगवान श्री राम के संबंध में ये रोचक तथ्य
आपको राम मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मिकी का मंदिर भी देखने को मिलेगा. यहां पर इस मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. आपको बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार महर्षि वाल्मिकी द्वारा ही रामायण की कहानी लिखी गई थी.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महर्षि वशिष्ठ राजा दशरथ के राजगुरु और राम के गुरु थे. इनके नाम से भी राम परिसर में मंदिर बन रहा है. आप इनको भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी का भी मंदिर राम मंदिर परिसर में देखने को मिलेगा. तीर्थ क्षेत्र के अनुसार दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा. यह भी वहां पहुंचने के बाद जरूर देखना चाहिए.
निषादराज मंदिर - Nishadraj Templeयहां पर राम के सेवक निषादराज का भी मंदिर बन रहा है. पौराणिक कथाओं के अनुसार वनवासकाल में निषादराज ने ही भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण को गंगा पार करवाया था.
श्री राम जम्न्भूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार मंदिर परिसर में माता शबरी का भी मंदिर तैयार हो रहा है. इसके अलावा श्री राम जम्न्भूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार, शिव मंदिर, देवी अहिल्या का मंदिर और 5 मंडप भी तैयार हो रहे हैं.