बिना दाग धब्बे वाली ग्लोइंग स्किन के लिए चीनी में मिलाएं ये 3 इंग्रीडिएंट्स, 15 दिन में दमक उठेगा चेहरा

ऑयली और सेंसिटिव स्किन के लिए यहां पर शुगर से तैयार डीआईवाई फेस मास्क (DIY home remedy) और स्क्रब के बारे में बताने वाले हैं, जिसे लगाने से 15 दिन के अंदर चेहरे के जिद्दी पिंपल के दाग-धब्बे हल्के पड़ सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Skin care tips : पहली बार में ही इस पैक और स्क्रब से स्किन में निखार आ जाएगा.

Glowing skin remedy : कोई भी अपने चेहरे पर दाग धब्बे नहीं चाहता है, सभी साफ-सुथरी और निखरी त्वचा चाहते हैं फिर चाहे लड़की हो या लड़का लेकिन, ऐसा होता नहीं क्योंकि हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है. पिंपल और एक्ने का सामना ऑयली और सेंसिटिव स्किन वालों को ज्यादा करना पड़ता है. ऐसे लोग कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी स्किन को सूट करेगी या नहीं. गलत प्रोडक्ट लगाने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए ऑयली और सेंसिटिव स्किन वाले होम रेमेडी अप्लाई करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसके साइडइफेक्टस कम होते हैं. ऐसे लोगों के लिए हम यहां पर शुगर से तैयार डीआईवाई फेस मास्क और स्क्रब के बारे में बताने वाले हैं, जिसे लगाने से 15 दिन के अंदर चेहरे के जिद्दी पिंपल के दाग-धब्बे हल्के पड़ सकते हैं. 

रोशनी चोपड़ा से जानिए आंख के नीचे की सूजन कैसे चम्मच से कर सकती हैं चुटकियों में गायब

चीनी फेस स्क्रब | Sugar face scrub

इसको बनाने के लिए आप 01 चम्मच पीसी हुई चीनी, 1/4 कॉफी पावडर, 01 नींबू रस, 01 चम्मच नारियल तेल ले लीजिए. अब आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लीजिए, अब हमारा स्क्रब तैयार हो गया. 

Advertisement

Advertisement

चीनी फेस मास्क | Sugar face pack

अब आपको पैक बनाना बताते हैं.  01 चम्मच चावल आटा और नॉर्मल आटा, 1/4 कॉफी पावडर और गुलाब जल ले लीजिए, अब इन्हें भी अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

Advertisement

कैसे करें अप्लाई | how to apply face scrub and pack

अब आप सबसे पहले तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाकर 2 से 3 मिनट स्क्रब करके 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए, सूखने के लिए. इससे डेड स्किन सेल्स (dead skin) निकल आएंगे. फिर आप नॉर्मल वॉटर से चेहरे को धो लीजिए. इसके बाद फेस पैक को अप्लाई कर लीजिए, 5 मिनट के लिए. सूख जाने के बाद आप चेहरे को पानी से अच्छे से साफ कर लीजिए. इसके बाद आप फेस पर लाइट मॉइश्चराइजर लगा लीजिए. पहली बार में ही इस पैक और स्क्रब से स्किन में निखार आ जाएगा. आप इसको हफ्ते में एकबार अप्लाई करना शुरू कर देंगी तो चेहरे की बिगड़ी हालत सुधर सकती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour