Dal face mask : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह ग्लासी (Glassy skin) और स्पॉटलेस स्किन पाने की चाहत हर लड़की की होती है इसके लिए वो कई तरह की महंगी क्रीम फेस पर अप्लाई करती हैं जबकि हमारे किचन में कई ऐसी सामग्री (ingredients) होती हैं जिससे बिना एक रुपये खर्च किए चेहरे पर नेचुरल (skin care routine tips) निखार आएगा. आज इस आर्टिकल में हम उनमें से एक इंग्रीडिएंट्स के बारे में बताने वाले हैं ग्लोइंग जिससे ना सिर्फ चेहरे की रंगत निखरेगी बल्कि पिंपल के दाग-धब्बे, झुर्रियां और फाइन लाइन भी धीरे-धीरे गायब होने लगेंगी. दरअसल, हम मसूर दाल फेस पैक (Masoor diy face pack) के बारे में बताने वाले हैं, तो आइए जानते हैं इसको बनाने के लिए सामग्री और विधि.
मसूर दाल फेस पैक | masoor dal face pack
- आपको 02 चम्मच मसूर दाल लेनी है, फिर उसमें आधा कप दूध मिलाकर 2 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है. इसके बाद इसमें जायफल पाउडर (Jaiphal powder) एक चुटकी मिलाना है. फिर इन सारी चीजों को मिक्सी में डालकर पीसकर पेस्ट तैयार कर लेना है. अब पेस्ट को एक छोटे बाउल में निकाल लीजिए फिर पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक में अच्छे से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ देना है. इसके बाद चेहरे को हल्का गीला करके फेस मसाज करते हुए पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए. यह पैक आप हफ्ते में एक बार या फिर 15 दिन पर अप्लाई करें. स्किन से जुड़ी सभी परेशानियां जल्दी ही दूर होंगी.
दूसरा तरीका- इसके अलावा आप इस पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) और शहद भी मिलाकर लगा सकती हैं. शहद से चेहरे पर नमी आएगी और मुल्तानी मिट्टी से स्किन की अच्छी से सफाई हो जाएगी.
तीसरा तरीका
- वहीं, आप मसूर दाल (masoor dal paste) पेस्ट में नारियल तेल (coconut oil) मिलाकर भी फेस पैक तैयार कर सकती हैं. यह भी आपकी स्किन से जुड़ी परेशानी से निजात दिलाने में मदद करेगा. इसके अलावा आप पेस्ट में टमाटर (Tomato face pack) भी मिलाकर लगा सकती हैं, ये भी एक अच्छा फेस मास्क (face mask) है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.