Diwali 2022: महीना त्योहारों का हो तो जितनी रौनक घर में दिखती है उतनी ही चमक स्किन पर नजर आती हुई भी अच्छी लगती है. त्वचा बेदाग और निखरी हुई नजर आए तो हर तरह का मेकअप करना अच्छा लगता है और हर लुक आप पर फबता है. पार्लर से फेशियल (Facial) कराने का समय या इच्छा नहीं है तो घर पर ही आप बड़ी ही आसानी से इन फेस पैक्स (Face Packs) को बनाकर लगा सकती हैं. ये स्किन की सही तरह से क्लेंजिंग करते हैं जिससे चेहरा ग्लो करता दिखेगा. सबसे अच्छी बात है कि स्किन को क्लेंज करने वाले ये फेस पैक्स हर स्किन टाइप (Skin Type) की लड़कियां लगा सकती हैं. बिना देरी किए जल्दी से जान लीजिए इन फेस पैक्स को बनाने का तरीका.
निखरी त्वचा के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Glowing Skin
बेसन और दही
स्किन से झाइयां, टैनिंग और दाग-धब्बे हटाने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. सूरज की रोशनी से डैमेज हुई स्किन के लिए खासकर यह फेस पैक अच्छा है. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले दही और बेसन (Besan) को बराबर मात्रा में मिला लें. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें. इस पैक को आप हाथ-पैरों पर भी लगा सकती हैं.
रात के समय लगभग 10 बादाम को भिगोकर रख दें. अगली सुबह इन बादाम को पीस लें. एक बर्तन लेकर उसमें बादाम, एक चम्मच पिसा हुआ ओट्स, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट बनाने के लिए आप दही और मिला सकती हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लीजिए.
स्किन ऑयली हो या फिर कोंबिनेशन आप इस फेस पैक को बनाकर लगा सकती हैं. इसे बनाने के लिए टमाटर (Tomato) को पीस लें. इस टमाटर की प्यूरी में आधा चम्मच शहद मिला लें. इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. आपको त्वचा से दाग-धब्बे छूटते हुए नजर आएंगे.
घर में यह दोनों ही फल रखे हुए हों तो फटाफट उठा लाइए और फेस पैक बना लीजिए. इस फेस पैक के लिए आपको पपीता और केला (Banana) बराबर मात्रा में लेकर पीस लेना है. इन फलों के गूदे में आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें और लगा लें. चेहरे पर इसे 15 से 20 मिनट रखने के बाद ही छुड़ाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.