Diwali Skin Care: हर स्किन टाइप की लड़कियां लगा सकती हैं ये 4 फेस पैक, निखर उठेगी त्वचा 

Glowing Skin Face Pack: अगर आप भी पार्लर के चक्कर लगाने की मेहनत नहीं करना चाहतीं तो घर पर ही इन फेस पैक्स को बनाकर लगा सकती हैं. आपकी त्वचा अच्छी तरह साफ भी हो जाएगी और ग्लोइंग भी नजर आने लगेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Glowing Skin Home Remedies: इन फेस पैक्स से स्किन पर नजर आएगा बेदाग निखार. 
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्किन के लिए अच्छे हैं ये फेस पैक्स.
  • इन्हें बनाना है आसान.
  • दूर होती है टैनिंग.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Diwali 2022: महीना त्योहारों का हो तो जितनी रौनक घर में दिखती है उतनी ही चमक स्किन पर नजर आती हुई भी अच्छी लगती है. त्वचा बेदाग और निखरी हुई नजर आए तो हर तरह का मेकअप करना अच्छा लगता है और हर लुक आप पर फबता है. पार्लर से फेशियल (Facial) कराने का समय या इच्छा नहीं है तो घर पर ही आप बड़ी ही आसानी से इन फेस पैक्स (Face Packs) को बनाकर लगा सकती हैं. ये स्किन की सही तरह से क्लेंजिंग करते हैं जिससे चेहरा ग्लो करता दिखेगा. सबसे अच्छी बात है कि स्किन को क्लेंज करने वाले ये फेस पैक्स हर स्किन टाइप (Skin Type) की लड़कियां लगा सकती हैं. बिना देरी किए जल्दी से जान लीजिए इन फेस पैक्स को बनाने का तरीका. 

High Cholesterol: शरीर के गंदे कॉलेस्ट्रोल को कम करने में कारगर साबित होते हैं ये 5 फूड्स, जानें यहां

निखरी त्वचा के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Glowing Skin

बेसन और दही 


स्किन से झाइयां, टैनिंग और दाग-धब्बे हटाने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. सूरज की रोशनी से डैमेज हुई स्किन के लिए खासकर यह फेस पैक अच्छा है. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले दही और बेसन (Besan) को बराबर मात्रा में मिला लें. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें. इस पैक को आप हाथ-पैरों पर भी लगा सकती हैं. 

ओट्स और बादाम 


रात के समय लगभग 10 बादाम को भिगोकर रख दें. अगली सुबह इन बादाम को पीस लें. एक बर्तन लेकर उसमें बादाम, एक चम्मच पिसा हुआ ओट्स, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट बनाने के लिए आप दही और मिला सकती हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर 15  मिनट लगाए रखने के बाद धो लीजिए. 

टमाटर फेस पैक 

स्किन ऑयली हो या फिर कोंबिनेशन आप इस फेस पैक को बनाकर लगा सकती हैं. इसे बनाने के लिए टमाटर (Tomato) को पीस लें. इस टमाटर की प्यूरी में आधा चम्मच शहद मिला लें. इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. आपको त्वचा से दाग-धब्बे छूटते हुए नजर आएंगे. 

पपीता और केला 


घर में यह दोनों ही फल रखे हुए हों तो फटाफट उठा लाइए और फेस पैक बना लीजिए. इस फेस पैक के लिए आपको पपीता और केला (Banana) बराबर मात्रा में लेकर पीस लेना है. इन फलों के गूदे में आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें और लगा लें. चेहरे पर इसे 15 से 20 मिनट रखने के बाद ही छुड़ाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

दिशा पटानी और इरफान पठान मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर कैमरे पर आए Chirag Paswan, Seat Sharing पर कब बनेगी बात?
Topics mentioned in this article