दिवाली पर घर ले आएं ये शानदार लाइटिंग गैजेट्स, 1000 रुपये से कम में घर हो जाएगा रोशन!

Lighting Gadgets for Diwali Under 1000: हम आपको 1000 रुपये के अंदर आने वाले कुछ शानदार लाइटिंग गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घर की सजावट में रौनक तो बढ़ाएंगे ही और लोग भी खूब तारीफ करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Diwali Lighting Gadgets
Diwali Lighting Gadgets

Diwali 2025 Lighting Gadgets: दिवाली का त्योहार अब बस कुछ ही दिन दूर है. इस मौके पर लोग अपने-अपने घरों को लाइटों से किसी दुल्हन की तरह सजाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली पर अपने घर को अनोखे और कम खर्च में सजाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आज हम आपको 1000 रुपये के अंदर आने वाले कुछ शानदार लाइटिंग गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घर की सजावट में चार-चांद लगा देंगे और लोग भी खूब तारीफ करेंगे.

दिवाली की सफाई में ऐसे साफ करें घर की सीढ़ियां, बहुत काम आएंगी ये आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

कर्टेन लाइट्स (Curtain Lights)

इस दिवाली, अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप कर्टेन लाइट्स (Curtain Lights) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये लाइट्स आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों ही जगह आसानी से मिल जाएंगी. इन्हें लगाना बेहद आसान है—दिए गए हुक की मदद से आप इन्हें सीधे अपने पर्दों पर टांग सकते हैं. कर्टेन लाइट्स न सिर्फ आपके साधारण पर्दों को शानदार लुक देती हैं, बल्कि पूरे घर की खूबसूरती को बढ़ा देती हैं. ये किफायती लाइट्स आपको 1000 रुपये के अंदर आसानी से मिल जाएंगी.

प्रोजेक्टर (Projector)

दिवाली के मौके पर आप इस प्रोजेक्टर को अपने घर में खरीद कर ला सकते हैं. ये भी आपको आसानी से 500 से 1000 रुपये के अंदर मिल जाएगा. इस प्रोजेक्टर की मदद से कमरे की सीलिंग यानी छत पर बहुत ही जबरदस्त लाइटिंग इफेक्ट मिलता है. ये आप बच्चों के रूम में भी लगा सकते हैं.

आरजीबी लाइट (RGB Light)

दिवाली के अवसर पर आप अगर कम खर्च में लाइट से घर को सजाने की सोच रहे हैं तो ये लाइट आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है. ये लाइट आपको ऑनलाइट साइट्स या ऑफलाइन 1000 रुपये से कम में मिल जाएंगी. इस लाइट से आप अपने रूम में शानदार डिजाइन बना सकते हैं जो घर की खूबसूरती को बढ़ा देंगे. खास बात है कि ये लाइट काफी फ्लैक्सिबल होती है तो आप किसी भी तरह की शेप, डिजाइन बना सकते हैं. इसके अलावा इसमें कई सारे इफ्केट्स भी मिल जाते हैं.

इलेक्ट्रोनिक फायरक्रैकर (Electronic Firecracker)

दिवाली पर पारंपरिक तोरण से घर को सजाने की जगह, इस बार आप इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये लाइट्स तोरण की तरह ही आपके मेन गेट की सुंदरता बढ़ाती हैं, इन्हें बस पावर सप्लाई से जोड़कर गेट पर टांगना होता है. ये न केवल चमकीली लाइट्स से आपके घर को शानदार लुक देती हैं, बल्कि इनमें पटाखों की आवाज का ऑप्शन भी होता है, जिसे आप रिमोट की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं. यह पटाखों के शोर और धुएं के बिना त्योहार का माहौल बनाने का एक बेहतरीन तरीका है. ये गैजेट भी आपको आराम से 1000 रुपये के अंदर उपलब्ध हो जाएगा.

Featured Video Of The Day
JDU First List: चिराग के दावे वाली सीटों पर Candidate, पहली लिस्ट की बड़ी बातें | Bihar Elections
Topics mentioned in this article