Diwali Burn Care: दीवाली पर अगर हल्की-फुल्की जल गई है स्किन तो तुरंत अपना लें ये उपाय, नहीं बढ़ेगा घाव

Diwali Burn Care Tips: दीवाली पर अगर गलती से स्किन जल गई है तो तुरंत आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, जानें यहां. इन टिप्स से घाव जल्दी भरने में भी मदद मिलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Diwali Burns: अगर स्किन दीवाली पर जल गई है तो करें यह काम. 

Diwali 2022: दीवाली पर हर तरफ पटाखे, फुलझड़ियां और दीये जलते हैं. माहौल रौशनी और तरह-तरह की आवाजों से भर उठता है. लेकिन, इन खुशी और चहचहाहट के बीच कई बड़े व बच्चे हल्का-फुल्का जल भी जाते हैं. किसी को फुलझड़ी की चिंगारी लग जाती है तो कोई जमीन पर घूमती चकरी के हत्थे चढ़ जाता है. ऐसे में कुछ बातों और फर्स्ट एड (First Aid) के स्टेप्स के बारे में पता होना चाहिए जिससे अगर कभी आप या आपके आसपास कोई जल भी जाए तो आप उसे प्रथम चिकित्सा दे सकें और जलने (Burn) से होने वाली तकलीफ को कम कर सकें. 

Diwali Skin Care: हर स्किन टाइप की लड़कियां लगा सकती हैं ये 4 फेस पैक, निखर उठेगी त्वचा 

दीवाली पर जलने के बाद क्या करें 

 दीवाली पर आमतौर पर लोग फर्स्ट डिगरी बर्न का शिकार होते हैं. इसमें स्किन की टॉप लेयर ही जलती है जिससे स्किन पर छोटे फफोले (Blisters) नजर आने लगते हैं. इसमें दर्द तो होता ही है साथ ही स्किन सूज भी जाती है. इसके अलावा धुएं में बहुत ज्यादा देर और बहुत ज्यादा दिन तक रहने के बाद स्किन पर रेडनेस या बर्निंग सनसेशन महसूस हो सकती है. निम्न कुछ ऐसे टिप्स हैं जो जलने पर आपके काम आएंगे.

  • दीवाली के दिन जहां भी बच्चे पटाखे जला रहे हैं वहां आसपास कम से कम 2 बाल्टी पानी पहले ही जमा करके रखें. इससे अगर कोई गलती से जल जाता है तो कम से कम पानी में फटाफट उसके जले हुए हिस्से को डुबाया जा सकता है.
  • स्किन जिस हिस्से से जली है उसे बहते पानी के नीचे तकरीबन 5 मिनट तक रखें. आपको दर्द (Pain) कम होता महसूस होगा. 
  • फर्स्ट एड किट पहले से तैयार करके रखें. 
  • व्यक्ति जिस हिस्से से जला है उसके आस-पास से जले हुए कपड़े को हटा दें. 
  • जहां से भी व्यक्ति जला है उसके ऊपर कपड़ा लपेटने की गलती ना करें. इससे गर्माहट अंदर ही रह सकती है और स्किन ज्यादा डैमेज हो सकती है. 
  • जली हुई जगह पर टूथपेस्ट ना लगाएं. 
  • जले हुए हिस्से पर उभरे हुए फफोलों को ना फोड़ें. समय के साथ वे खुद ही ठीक हो जाएंगे. 
  • जले हुए हिस्से को अधिक रौशनी और धूप से ढक्कर रखें. 
  • जले हुए हिस्से पर एलोवेरा लगाया जा सकता है. ताजा एलोवेरा लगाना ज्यादा बेहतर रहता है. 
  • मक्खन, तेल, अंडा, टूथपेस्ट और बर्फ को जली हुए त्वचा पर लगाने से परहेज करें. 
     

Constipation Causes: आपकी ये 5 गलतियां बन रही हैं कब्ज का कारण, समय रहते इन आदतों से पा लीजिए छुटकारा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

दिशा पटानी और इरफान पठान मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article