Diwali Wishes: दिवाली पर सभी को भेजिए शुभकामनाएं, दीपों की जगमग और मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से पूरा होगा त्योहार 

Happy Diwali Messages: दीपों के त्योहार दिवाली पर सभी को खास शुभकामनाएं दी जाती हैं. इस दिन आप भी अपने दोस्तों, परिचितों और नाते रिश्तेदारों को दिवाली की बधाई दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Diwali Wishes In Hindi: दिवाली पर इन संदेशों से सभी को दीजिए शुभकामनाएं. 

Diwali 2024: दिवाली पर पूरा शहर दीपों से रोशन नजर आता है. हर तरफ खुशी और उल्लास का माहौल होता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक को सालभर इस त्योहार का इंतजार होता है. इस त्योहार को मनाने की तैयारियों हफ्तों पहले से होने लगती हैं. घरों की सफाई से लेकर सजावट और रंग-बिरंगी लड़ियां सजाने का साथ ही एक से बढ़कर एक पकवान घर लाए जाते हैं. इस साल 31 अक्टूबर, गुरुवार के दिन दिवाली मनाई जा रही है. दिवाली की शाम मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के पूजन करके घर-परिवार की खुशहाली की कामना की जाती है. दिवाली पर सभी को शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. यहां भी दिवाली के ऐसे ही कुछ खास शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं जिन्हें भेजकर आप सभी को दिवाली की बधाई दे सकते हैं. 

रंगोली नहीं आती बनानी तो टेंशन की जरूरत नहीं, ये यूनिक डिजाइन 10 मिनट में हो जाएंगे तैयार, हर कोई करेगा तारीफ

दिवाली की शुभकामनाएं | Diwali Wishes 

दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें. 
दिवाली की शुभकामनाएं! 

दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाएं
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

आंगन में रंगोली बनाएं
घर के द्वार पर दीये जलाएं,
सुख-समृद्धि आपके घर को आए
आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं!

खुशियां आपके घर को आएं
दीपों का उत्सव है,
आपको बुराइयों से बचाए
आपको दिवाली की शुभकामनाएं!

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो.

घर में दीपक जलाना है
खुशियों को घर में लाना है
सुख-समृद्धि रहे बनी
अपनों के संग बीते यह त्योहार.
आपको दिवाली की शुभकामनाएं! 

Advertisement

किसी के साथ वाली,
किसी के एहसास वाली,
कुछ नई सी, कुछ पुरानी-सी
मुबारक हो आपको दिवाली! 

हर दम खुशियां हों साथ
कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pawan Singh की Wife Jyoti Singh ने पति पर लगाया गर्भपात की दवा देने का आरोप | Top News | Breaking
Topics mentioned in this article