Diwali Party: घर पर मना रहे हैं दिवाली पार्टी का प्लान, तो यहां जानिए कैसे बनाएं इसे यादगार

Diwali House Party: घर में दिवाली की पार्टी सेलिब्रेट कर रहे हैं तो यहां जानिए किस तरह यादगार दिवाली पार्टी की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Diwali Party Ideas: इस तरह दिवाली की यादगार पार्टी दे सकते हैं आप.

Diwali 2024: दिवाली न सिर्फ पटाखे और दीयों का त्योहार है बल्कि यह रिश्तों को मजबूत करने वाला त्योहार भी है. दिवाली से पहले ही एकदूसरे के घर जाकर प्री दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali celebration) किया जाता है. आजकल तो इसका ट्रेंड बहुत बढ़ गया है कि लोग हर एक दिन अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को अपने घर पर बुलाते हैं और जोरदार दिवाली पार्टी करते हैं. दिवाली से पहले से लेकर दिवाली के बाद हफ्तों तक यह पार्टी चलती है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर में हाउस पार्टी प्लान कर रहे हैं और इसे बजट फ्रेंडली और यादगार बनाना चाहते हैं तो यह 5 चीजें आप अपनी पार्टी में करके इसे लोगों के लिए एक बेस्ट दिवाली पार्टी (Diwali party) बना सकते हैं.

रंगोली नहीं आती बनानी तो टेंशन की जरूरत नहीं, ये यूनिक डिजाइन 10 मिनट में हो जाएंगे तैयार, हर कोई करेगा तारीफ

ऐसे करें दिवाली पार्टी

कार्ड गेम्स

कहते हैं दिवाली के मौके पर ताश के पत्ते खेलना लकी होता है. आप चाहे तो पैसे वाले कार्ड गेम्स खेल सकते हैं या जिन दोस्तों को कार्ड गेम पसंद नहीं है उनके लिए बिना पैसे वाले UNO या अन्य कार्ड गेम भी रख सकते हैं जिसे बड़े और बच्चे दोनों एंजॉय कर सकें. इसके अलावा कैरम बोर्ड और शतरंज जैसे माइंड गेम्स भी आप अपनी पार्टी में रख सकते हैं.

Advertisement
पोटलॉक फन

इन दिनों कई पार्टीज में पॉटलॉक का ट्रेंड भी बहुत ज्यादा चलन में है. इसमें पार्टी में आने वाला हर इंसान अपने घर से कोई ना कोई डिश बनाकर लेकर आता है. ऐसे में पार्टी होस्ट करने वाले पर ज्यादा प्रेशर भी नहीं पड़ता है और आपको वैरायटी में ढेर सारी चीजें खाने को भी मिल जाती हैं. ऐसे में आप अपने घर पर इस दिवाली पॉटलॉक पार्टी प्लान कर सकते हैं. बस ध्यान रखें कि पहले से ही अपने गेस्ट को उनकी डिशेज बता दें ताकि एक ही डिश ज्यादा लोग ना लेकर आएं.

Advertisement
डांस पार्टी

भई दिवाली हो और डांस और मस्ती का माहौल न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. आप अपने घर पर जब दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज करें तो डिम लाइट्स लगाकर लैंप से डेकोरेट करें और एक अच्छा सा म्यूजिक सिस्टम का सेटअप करें जहां पर आप अपने पसंद के बॉलीवुड, हिप हॉप और देसी गाने बजाकर एंजॉय कर सकें.

Advertisement
पटाखे फोड़ने का टाइम सेट करें

जब आप अपने घर में दिवाली की पार्टी ऑर्गेनाइज करें तो कुछ समय के लिए बाहर जाकर पटाखे फोड़ने का लुत्फ भी उठाएं. आप रंग-बिरंगी फुलझड़ी, अनार और चकरी जला सकते हैं. कोशिश करें कि बहुत ज्यादा प्रदूषण करने वाले पटाखों का इस्तेमाल ना करें. आप सुंदर-सुंदर फायरवर्क्स जला सकते हैं. आकाश में रोशनी से जगमगाती आतिशबाजी को देखना आपकी पार्टी में चार-चांद लगा देगा.

Advertisement
थीम पार्टी करें ऑर्गेनाइज

इस बार दिवाली का त्योहार हेलोवीन पर आ रहा है, ऐसे में कई लोग दिवाली पर हेलोवीन थीम पार्टी (Theme Party) भी कर रहे हैं. आप चाहें तो दिवाली पर यह थीम अपना सकते हैं या कोई भी अलग थीम जैसे बॉलीवुड, रेट्रो, ट्रेडिशनल, वेस्टर्न जैसी थीम तक अपनाकर अपनी पार्टी को और यादगार बना सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Salman Khan Death Threat Breaking News: सलमान खान को धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तारी
Topics mentioned in this article