Diwali 2024: दिवाली न सिर्फ पटाखे और दीयों का त्योहार है बल्कि यह रिश्तों को मजबूत करने वाला त्योहार भी है. दिवाली से पहले ही एकदूसरे के घर जाकर प्री दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali celebration) किया जाता है. आजकल तो इसका ट्रेंड बहुत बढ़ गया है कि लोग हर एक दिन अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को अपने घर पर बुलाते हैं और जोरदार दिवाली पार्टी करते हैं. दिवाली से पहले से लेकर दिवाली के बाद हफ्तों तक यह पार्टी चलती है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर में हाउस पार्टी प्लान कर रहे हैं और इसे बजट फ्रेंडली और यादगार बनाना चाहते हैं तो यह 5 चीजें आप अपनी पार्टी में करके इसे लोगों के लिए एक बेस्ट दिवाली पार्टी (Diwali party) बना सकते हैं.
ऐसे करें दिवाली पार्टी
कार्ड गेम्सकहते हैं दिवाली के मौके पर ताश के पत्ते खेलना लकी होता है. आप चाहे तो पैसे वाले कार्ड गेम्स खेल सकते हैं या जिन दोस्तों को कार्ड गेम पसंद नहीं है उनके लिए बिना पैसे वाले UNO या अन्य कार्ड गेम भी रख सकते हैं जिसे बड़े और बच्चे दोनों एंजॉय कर सकें. इसके अलावा कैरम बोर्ड और शतरंज जैसे माइंड गेम्स भी आप अपनी पार्टी में रख सकते हैं.
इन दिनों कई पार्टीज में पॉटलॉक का ट्रेंड भी बहुत ज्यादा चलन में है. इसमें पार्टी में आने वाला हर इंसान अपने घर से कोई ना कोई डिश बनाकर लेकर आता है. ऐसे में पार्टी होस्ट करने वाले पर ज्यादा प्रेशर भी नहीं पड़ता है और आपको वैरायटी में ढेर सारी चीजें खाने को भी मिल जाती हैं. ऐसे में आप अपने घर पर इस दिवाली पॉटलॉक पार्टी प्लान कर सकते हैं. बस ध्यान रखें कि पहले से ही अपने गेस्ट को उनकी डिशेज बता दें ताकि एक ही डिश ज्यादा लोग ना लेकर आएं.
भई दिवाली हो और डांस और मस्ती का माहौल न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. आप अपने घर पर जब दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज करें तो डिम लाइट्स लगाकर लैंप से डेकोरेट करें और एक अच्छा सा म्यूजिक सिस्टम का सेटअप करें जहां पर आप अपने पसंद के बॉलीवुड, हिप हॉप और देसी गाने बजाकर एंजॉय कर सकें.
जब आप अपने घर में दिवाली की पार्टी ऑर्गेनाइज करें तो कुछ समय के लिए बाहर जाकर पटाखे फोड़ने का लुत्फ भी उठाएं. आप रंग-बिरंगी फुलझड़ी, अनार और चकरी जला सकते हैं. कोशिश करें कि बहुत ज्यादा प्रदूषण करने वाले पटाखों का इस्तेमाल ना करें. आप सुंदर-सुंदर फायरवर्क्स जला सकते हैं. आकाश में रोशनी से जगमगाती आतिशबाजी को देखना आपकी पार्टी में चार-चांद लगा देगा.
इस बार दिवाली का त्योहार हेलोवीन पर आ रहा है, ऐसे में कई लोग दिवाली पर हेलोवीन थीम पार्टी (Theme Party) भी कर रहे हैं. आप चाहें तो दिवाली पर यह थीम अपना सकते हैं या कोई भी अलग थीम जैसे बॉलीवुड, रेट्रो, ट्रेडिशनल, वेस्टर्न जैसी थीम तक अपनाकर अपनी पार्टी को और यादगार बना सकते हैं.