Diwali Wishes: दीपों के इस पर्व पर सभी को दीजिए दीपावली की बधाई, भेजिए ये शुभकामना संदेश और कह दीजिए हैप्पी दिवाली

Diwali 2023 Wishes: दीपावली पर अपने मित्रों, सगे-संबंधियों और परिचितों को भेजिए दिवाली के ये बेहद खास संदेश. दीपों की तरह जगमगा उठेगा मन. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Diwali Wishes In Hindi: दिवाली पर इस तरह दीजिए सभी को शुभकामनाएं. 

Happy Diwali: हर साल कार्तिक मास में दीपावली का पर्व मनाया जाता है. दिवाली साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. दशहरा के 20 दिनों बाद दीपावली मनाई जाती है. इस दिन मान्यतानुसार मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली के कई दिनों पहले तक घर कों को सजा लिया जाता है. धनतेरस से लेकर भाई दूज तक दिवाली के दीयों से घर जगमगाता है. इस साल 12 नवंबर, रविवार के दिन दीपावली मनाई जा रही है. दिवाली के अवसर पर आप अपने सभी परिचितों को, सगे संबंधियों को और मित्रों को दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Bhai Dooj Gift: भैया दूज पर बहनों को गिफ्ट में दे सकते हैं ये 5 गिफ्ट्स, बहन के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट 

दिवाली की शुभकामनाएं | Diwali Wishes 
 

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दीवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!

Advertisement

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!

दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाये खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार. 
शुभ दीपावली!

Advertisement

प्यार की बंसी बजे
प्यार की बजे शहनाई,
खुशियों के दीप जले
दुख कभी न ले अंगड़ाई. 
शुभ दीपावली!

पल-पल सुनहरे फूल खिलें
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीवाली पर है यही शुभकामना.
शुभ दीपावली!

Advertisement

दीवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई. 
शुभ दीपावली!

Advertisement

देवी महालक्ष्मी की कृपा से 
आपके घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सबको
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. 
शुभ दीपावली!

कामना है कि आपको आप शांति 
समृद्धि, खुशी और सफलता मिले.
शुभ दीपावली!

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!
Topics mentioned in this article