Diwali Wishes: दीपावली के शुभ दिन पर अपने सभी करीबियों को भेजें शुभकामनाएं, कहिए दिल से हैप्पी दीवाली

Diwali 2022: दीवाली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देने और पाने की भी अलग ही खुशी होती है. आप भी अपने दोस्तों और नाते-रिश्तेदारों की दीवाली खास बना सकते हैं इन मैसेजेस के जरिए. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Happy Diwali: इन प्यारभरे संदेशों से सबको दीजिए दीपावली की शुभकामनाएं. 
istock

Diwali 2022: दीवाली का शुभ अवसर आ चुका है और हर तरफ रौशनी की बहार है. आप जिस ओर भी देखेंगे वहीं दीपावली (Dipawali) की धूम देखने को मिलेगी. बच्चे हों या बड़े, बूढ़े या जवान और अमीर या गरीब सभी के लिए दीवाली खुशियां लेकर आती है. इस दिन मन में बैर नहीं बल्कि हाथों में मिठाई लेकर सभी का स्वागत सत्कार किया जाता है. दीवाली पर लोग अपने घर-परिवार के साथ रहना और खुशियां बांटना पसंद करते हैं लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि आप अपने दोस्तों और सहकर्मियों को भूल जाएं. यहां आपके लिए दीवाली के कुछ बेहद खास शुभकामना संदेश (Diwali Wishes) दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप सभी को हैप्पी दीवाली कह सकते हैं. 

वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर ये 4 चीजें रखना माना जाता है शुभ, आती है सुख-समृद्धि

शुभ दीपावली के शुभकामना संदेश | Happy Diwali Messages and Wishes 

दीपों का यह पावन त्योहार
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 


दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रौशन हो
ऐसी आये झूम के दीवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 


मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 


कुमकुम भरे कदमों से आएं लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख-संपत्ति मिले अपार,
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं करें स्वीकार. 

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

रौशनी से घर आपका जगमगाए,
इस दीवाली आपके घर खुशियां अपार आएं .

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 


मां लक्ष्मी आपको बल, बुद्धि, सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और संपन्नता प्रदान करें!

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 


चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुए को फिर मनाया जाए,
पोंछ कर आंखों में छिपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाए,
पकड़ लो हाथ खेलें फिर से,
मोहल्ले का चक्कर एक लगाया जाए,
भूल जाएं गिले-शिकवे सब पुराने,
आओ मिलकर ये त्योहार मनाया जाए,
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाए.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

धन की बरसात हो, मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो, उन्नति का ताज हो.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

सबको दीवाली की शुभकामनाएं
हमारी ओर से आपको लाखों दुआएं,
हर दिन हो आपका यादगार
आपको मिले अपनी खुशियों का संसार.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 


आई आई दीवाली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओं,
आप सबको दीवाली की बधाई.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Watch : दिवाली से पहले अयोध्‍या में रंगीन रोशनी और लेजर शो ने किया मंत्रमुग्‍ध

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: Taliban के निशाने पर Asim Munir! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article