Dhanteras 2022: दीवाली से पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 23 अक्टूबर के दिन धनतेरस पड़ रहा है. यह वह दिन है जब सभी पारंपरिक रूप से इस दिन को मनाने के लिए चांदी, कांस्य, पीतल, सोना या स्टील की धातू के गहने या बर्तन आदि खरीदते हैं. बहुत से लोग इस दिन मान्यतानुसार झाड़ू की खरीदारी भी करते हैं. इस दिन की बधाई (Wishes) अपने दोस्तों व नाते रिश्तेदारों को भेजने के लिए यहां दिए गए बेहतरीन संदेश (Messages) और शुभकामनाओं पर नजर डालिए. जिन्हें यह संदेश आप भेजेंगे वे इन्हें पाकर सचमुच प्रफुल्लित महसूस करेंगे.
पुरानी चांदी को साफ करने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके, दूर होगा Silver Jewellery का कालापन
धनतेरस की शुभकामनाएं | Dhanteras Wishes
मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार
दिन रात बढ़े आपका कारोबार
मिले आपको सबका भरपूर प्यार,
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन-धान्य से भरा रहे यह धनतेरस
भगवान धन्वंतरि हैं इस दिन के संचालक,
आओ मिल कर करें पूजन उनका
जो हैं सबके जीवन के उद्धारक.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका ताज हो,
थी जिसकी तमन्ना वो खुशी आपके पास हो
कुछ ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके घर में धन की बरसात हो
शान्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन की ज्योति का प्रकाश,
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश,
प्रार्थना है धनतेरस के शुभ दिन
पूरी हो आपकी हर आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में सदा हो प्यार की बरसात,
सुख-समृद्धि आए आपके द्वार
मंगलमय हो आपको धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी जी कृपा आप पर
और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Diwali Rangoli: घर पर फूलों से 5 मिनट में तैयार हो जाएगी खूबसूरत रंगोली, बनाना सीखिए यह वीडियो देखकर