विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

Deepika Padukone नजर आईं पहनें क्वीन ऑफ पॉप Beyonce का आउटफिट, जानें ऐसा क्या है इस लुक में खास

Deepika Padukone: जानिए क्यों एकबार फिर दीपिका Beyonce जैसे आउटफिट को पहनने से आ गई हैं सुर्खियों में और असल में किसने किसका लुक किया है कॉपी.

Deepika Padukone नजर आईं पहनें क्वीन ऑफ पॉप Beyonce का आउटफिट, जानें ऐसा क्या है इस लुक में खास
Deepika Padukone: पॉप सिंगर Beyonce और दीपिका का ये आउटफिट एकदम एक जैसा है.

Deepika Padukone Looks: बॉलीवुड की वन ऑफ द मोस्ट ब्यूटीफुल और फैशनेबल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने लुक्स से फैंस को हैरान कर रही हैं. फिल्म 'गहराईयां' (Gehraiyaan) के प्रमोशन के दौरान दीपिका के एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक्स फैंस के होश उड़ा रहे हैं. दीपिका का ये डेनिम बॉडीसूट इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के इस डेनिम बॉडीसूट में हाई कट्स नजर आ रहे हैं जो उनके लुक पर ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि दीपिका का ये लेटेस्ट अमेजिंग लुक किसी हॉलीवुड सेलेब से पूरी तरह मिलता हुआ है. दरअसल, दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट डेनिम लुक मशहूर पॉप सिंगर Beyonce के कलेक्शन का है, किसी ने किसी को कॉपी नहीं किया.

इस आउटफिट में ये है बेहद खास 

दीपिका ने ब्लू कलर का हाई कट डेनिम बॉडीसूट पहना हुआ है. अपने इस लुक में दीपिका पादुकोण बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. इस बॉडीसूट की एक खासियत है कि इसका पैटर्न ना कैजुअल है न बहुत ज्यादा तड़क-भड़क वाला. ये देखने में भी उतना ही कम्फर्टेबल है जितना कि पहनने में. जो भी इसे पहनता है उसकी फिट बॉडी को ये आउटफिट काफी कोम्प्लीमेंट करता है. दीपिका (Deepika Padukone) ने इस कैजुअल आउटफिट के साथ रेड लिपस्टिक लगाकर इसे स्टाइलिश लुक दिया है. वहीं, बियोंसे ने न्यूड और शिम्म्री मेकअप के साथ इस लुक को कैरी किया था. बियोंसे ने इसे अपने तरीके से बिना पैंट्स के पहना था जैसे कि वे पहले भी कई बार नजर आ चुकी हैं.

पहले भी एक जैसे ड्रेस में नज़र आईं थी Deepika और Beyonce 

साल 2018 में भी एक बार पहले भी मशहूर पॉप सिंगर बियोंसे और दीपिका पादुकोण का लुक बिलकुल एक जैसा देखने को मिला था. बियोंसे ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने पिंक कलर का गाउन पहना. 

उससे पहले दीपिका पादुकोण सेम ड्रेस कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान पहने हुए नजर आई थीं. पहले भी दोनों पिंक कलर के एक जैसी ड्रेस की वजह से खबरों की सुर्खियों में रह चुकी हैं.

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com