Skin Care: आलू ऐसी सब्जी है जिसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो यह त्वचा के लिए भी कमाल की साबित होती है. आलू के रस (Potato Juice) को खासतौर से आंखों के नीचे पड़े काले घेरे दूर करने में इस्तेमाल किया जा सकता है. अंडर आई डार्क सर्कल्स से आंखों की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है. कई बार तो लोग आंखों के आसपास दिखने वाले कालेपन को लेकर चिढ़ाने लगते हैं और पांडा कहकर बुलाने लगते हैं. इन डार्क सर्कल्स (Dark Circles) के कई कारण हो सकते हैं, जैसे रात-रातभर जागकर पढ़ना, फोन चलाना और नींद की कमी. इसके अलावा खराब स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी यह दिक्कत हो जाती है. यहां जानिए किन-किन तरीकों से डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाया जा सकता है.
बढ़ाना चाहते हैं बाल तो इस तरह लगाना शुरू कर दीजिए विटामिन ई जैल, तेजी से होगी Hair Growth
डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies
आलू का रसप्राकृतिक ब्लीचिंग गुणों से भरपूर आलू के रस को डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए 2 तरीकों से लगाया जा सकता है. पहला तरीका है आलू के रस में नींबू का रस (Lemon Juice) मिलाकर लगाना. इसके लिए सबसे पहले आलू को घिसकर निचौड़ें और उसका रस निकाल लें. इस रस में बराबर मात्रा में नींबू का रस डालकर रूई की मदद से आंखों के नीचे लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें.
ठंडा-गर्म खाने से गले में होने लगा है दर्द तो यह घरेलू नुस्खा आएगा आपके काम, मिल जाएगी तकलीफ से राहत
दूसरा तरीका है आलू के रस में गुलाबजल मिलाकर लगाना. इन दोनों ही चीजों का असर डार्क सर्कल्स पर तेजी से देखने को मिलता है. बराबर मात्रा में गुलाबजल और आलू के रस को मिलाकर आंखों के नीचे 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. कुछ दिन का नियमित इस्तेमाल डार्क सर्कल्स को दूर कर देगा.
डार्क सर्कल्स पर विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल (Almond Oil) भी लगाया जा सकता है. बादाम के तेल में नींबू का रस मिलाएं और आंखों के आसपास लगा लें. 2 से 3 मिनट लगाए रखने के बाद ही इस तेल को धोकर हटा लें. सुबह और शाम इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है.
आलू की ही तरह टमाटर का रस भी ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होता है. एक चम्मच टमाटर के रस में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें. आप चाहे तो टमाटर को सादा भी लगा सकते हैं. इसे आखों के नीचे लगाकर रखें और कुछ देर बाद धो लें.
दूध को नेचुरल क्लेंजर की तरह इस्तेमाल में लाया जाता है. यह खासतौर से स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देता है. दूध में पौटेशियम की अच्छी मात्रा होती है तो स्किन को नमी भी मिलती है जिससे स्किन को चमक और निखार भी मिलता है. कच्चे दूध (Raw Milk) को 10 से 15 मिनट के लिए डार्क सर्कल्स पर लगाकर रखने के बाद धो सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
हॉरर कॉमेडी लेकर आई पंजाबी मूवी की जोड़ी सिमी चहल और हरीश वर्मा