Dalcheni ke fayde : दालचीनी एक ऐसा मसाला है, जो आसानी से आपकी किचन की अलमारी में मिल जाएगा. यह पोषक तत्वों से भरपूर मसाला है, जो न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बचाता है. आज इस आर्टिकल में हम दालचीनी के इन्हीं फायदों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आप अगली बार से सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि सेहत को भी ध्यान में रखकर इसका सेवन करेंगे...
विज्ञान के लिहाज से नवरात्रि का उपवास रखने से शरीर पर पड़ता है क्या असर? आइए जानते हैं
दालचीनी पानी पीने के क्या हैं फायदे
मोटापा से मिलेगी राहतआज के समय में मोटापा एक बड़ी समस्या बन चुकी है, जिससे न सिर्फ शरीर की बनावट खराब हो रही है, बल्कि कई और गंभीर बीमारियों की चपेट में शरीर आ रहा है, ऐसे में फिर यह मसाला आपके लिए रामबाण औषधि का काम कर सकता है. आप इसके पानी को रोज सुबह खाली पेट पीना शुरू कर देते हैं, तो 1 महीने के अंदर पेट अंदर जाता आपको नजर आ सकता है.
शुगर की बीमारी अब आम हो चुकी है. इससे न सिर्फ उम्रदराज लोग बल्कि युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में इस पानी का सेवन आपके शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है. दालचीनी का पानी पीने से ग्लूकोज लेवल भी अच्छा बना रहता है.
पाचन तंत्र भी इस पानी को पीने से मजबूत होता है. यह गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. दालचीनी में मौजूद फाइबर और एंटी-बैक्टीरियल गुण पेट के इन्फेक्शन को भी दूर करता है.
साथ ही यह पानी सर्दी-जुकाम भी दूर करने में मदद करता है. इसके एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. इसका सेवन करने से गले की खराश में राहत मिलती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.