30 मिनट के लिए सप्ताह में केवल 1 दिन लगाकर रखिए ये फेस पैक 1 महीने में दाग धब्बे होंगे छूमंतर

आपको बता दें कि इस फेस पैक से स्किन पर जमी सारी गंदगी निकल आएगी. यह स्किन को एक्सफोलिट करके जीवंत कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इससे आपके फेस पर अगर दाग धब्बे हैं तो फिर वो भी हल्के पड़ने लगेंगे.

Dal Face pack : शादी के दिन खूबसूरत लगने के लिए लड़कियां 1 महीने पहले से पार्लर के चक्कर काटने लगती हैं. कई तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं, जिसमें क्लीनअप, ब्लीच, फेशियल, बॉडी पॉलिशिंग, पेडीक्योर, मेनीक्योर, हेयर स्पा शामिल है. ये सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट महंगे होते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ब्राइडल ग्लो पाने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम यहां एक ऐसा फेस पैक बताने जा रहे हैं, जिससे आपके फेस पर सोने सा निखार आएगा. इस लेख में आपको हम दाल से तैयार फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं. 

इस पेड़ के तेल से तैयार होता है पूजा में इस्तेमाल किया जाने वाला कपूर, जानिए यहां

मसूर दाल फेस पैक

आपको 4 टेबलस्पून दूध में 2 टेबलस्पून लाल मसर दाल 1 घंटे भिगोकर रखनी है. फिर इसे मिक्सर में डालकर ब्लेंड करना है.अब इसको एक कटोरी में निकाल लीजिए. अब इसमें 2 चम्मच चंदन पाउडर आधा टेबलस्पून हल्दी पाउडर मिक्स करना है. फिर इस पैक को चेहरे से लेकर गर्दन तक एरिया में अच्छे से अप्लाई करना है. इसको 30 मिनट तक लगाकर रखना है. अब आपको इसको साफ पानी से धो लेना है. इसके बाद चेहरे पर एलोवेरा जैल अप्लाई करना है. इससे स्किन स्मूद बनेगी.

7 दिनों में आंखों के नीचे पड़े काले घरे और झुर्रियां हो जाएंगी गायब, बस दही में ये 2 चीज मिलाकर है लगाना

 इस फेस पैक से स्किन पर जमी सारी गंदगी निकल आएगी. यह स्किन को एक्सफोलिट करके जीवंत कर देता है. आप इस फेस पैक को महीने भर पहले से सप्ताह में 1 दिन अप्लाई कर लेती हैं, तो पार्लर में जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आपके फेस पर अगर दाग धब्बे हैं तो फिर वो भी हल्के पड़ने लगेंगे. 

Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम