Glowing Skin के लिए हफ्ते में एक बार लगा लें यह फेस पैक, त्वचा पर चांदी सी दिखने लगेगी चमक 

Glowing Skin Face Pack: स्किन की अलग-अलग दिक्कतों को दूर करता है घर पर बना यह फेस पैक. इसे बनाना भी है बेहद आसान.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Glowing Skin Home Remedies: त्वचा को निखारता है यह फेस पैक. 

Skin Care: मौसम चाहे कोई भी हो स्किन को सही देखभाल की जरूरत होती ही है. फेस पैक (Face Pack) लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी स्किन टाइप और समस्या के अनुसार इसे बना सकते हैं. सभी की स्किन के लिए अलग-अलग तरह के फेस पैक्स हो सकते हैं. हालांकि, कुछ ऐसी चीजें हैं जो लगभग हर स्किन टाइप (Skin Type) के लिए अच्छी साबित होती हैं जैसे दही. आज हम यही जानेंगे कि स्किन के लिए दही (Curd) से किस तरह फेस पैक बनाकर चेहरा निखारा जा सकता है और त्वचा संबंधी दिक्कतों को दूर किया जाता है. 

फटी एड़ियों से हो चुकी हैं परेशान तो जरा आजमाकर देख लें रसोई की यह चीज, Cracked Heels बन जाएंगी मुलायम

निखरी त्वचा के लिए दही का फेस पैक | Curd Face Pack For Glowing Skin 

दही और शहद 


इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच भरकर शहद (Honey) मिला लें. अब इस पैक को चेहरे पर लगभग 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. यह नॉर्मल स्किन टाइप के लिए सबसे अच्छा है. 

Advertisement

दही और हल्दी 


चेहरे पर इस फेस पैक को 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा चमक उठता है. इसे बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी को 2 चम्मच दही में मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखें. यह पैक हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है. 

Advertisement

दही और नींबू 

ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए यह फेस पैक सबसे अच्छा है. इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच नींबू के रस को दही में मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें. इस फेस पैक को धोने के बाद त्वचा खिली-खिली दिखती है. 

Advertisement

दही और ओट्स 

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो यह फेस पैक आपके लिए परफेक्ट है. बराबर मात्रा में ओट्स और दही को मिलाकर चेहरे पर तबतक लगाकर रखें जबतक कि यह सूख ना जाए. इसके बाद इसे अच्छे से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें. इस फेस पैक को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

इस हरियाली तीज हाथों पर बनाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा आपकी ही हथेलियों का दीदार

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: सामने बैठे थे Biden, ट्रंप ने चलाई छुरियां, देखें क्या-क्या सुना गए
Topics mentioned in this article