जीनियस बच्चा तो नहीं है आपका, जानिए एजुकेशन काउंसिलर क्या बता रही हैं Genius Child की वह 5 खूबियां

Traits of genius kids : कुछ बच्‍चे कम उम्र से ही जीनियस होते हैं और उनमें कुछ अलग से लक्षण दिखते हैं. तो आइए हम बताते हैं कि उन्‍हें किस तरह आप पहचान सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
tej dimag vale bache : तेज दिमाग वाले बच्चों की ये हैं पहचान.

Signs Of A Genius Kids: सभी बच्‍चे(Child) एक से नहीं होते हैं. कुछ चंचल होते हैं, कुछ शांत और कुछ बिल्‍कुल अलग से. इनमें कुछ पढ़ाई में अच्‍छे होते हैं तो कुछ खेलकूद में. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि एक्‍स्‍ट्रा ऑर्डिनरी यानी जीनियस बच्‍चों की पहचान(signs of a genius kids) कैसे होती है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. साइकोलॉजी के अनुसार, दअरसल, जीनियस बच्‍चों का हावभाव, उनकी सोच समझ, जिज्ञासा आदि अन्‍य बच्‍चों से अलग होता है. यहां हम आपको बताते हैं कि आप उनकी किन आदतों(Habits) से पहचान सकते हैं कि वे जीनियस हैं या नहीं.

जीनियस बच्‍चों की आदतें (Habits of a genius kids)

पॉजिटिव थिंकिंग

जीनियस बच्‍चे बड़े ही पॉजिटिव सोच के होते हैं. ऐसे बच्‍चे चुनौतियों से डरते नहीं, किसी से भी बात करने में उन्‍हें परेशानी नहीं होती और वे पॉजिटिव नजरिये से दुनिया को देखते हैं.

निर्णय लेना

जीनियस बच्‍चों की पहचान होती है कि उनमें निर्णय लेने का स्किल काफी अच्‍छा होता है. उन्‍हें सही गलत के बारे में समझ पैदा हो चुकी होती है. वे बड़ी आसानी से अपने फैसले खुद लेना पसंद करते हैं.

Advertisement

खुद पर कंट्रोल

ऐसे बच्‍चे स्थिर होते हैं और आसानी से इन्‍हें गुस्‍सा, नाराजगी, रोना या इरिटेट होना आदि नहीं होता. कह सकते हैं कि ये बच्‍चे आसानी से इमोशनल नहीं होते. ऐसे बच्‍चे खुद के इमोशन पर कंट्रोल रखना जान चुके होते हैं.

Advertisement

Advertisement

क्रिएटिविटी से भरपूर

जीनियस बच्‍चे के सोचने का तरीका बड़ा अलग होता है. कह सकते हैं कि जीनियस बच्‍चे हर नई चीज को नए तरीके से सोचते हैं और उनकी क्रिएटिविटी किसी बंधन में बंधी नहीं रहती है.

Advertisement

सवाल पूछना  

जीनियस बच्‍चों में जिज्ञासा काफी भरी होती है. उन्‍हें किसी नई चीजों के बारे में जानना अच्‍छा लगता है. कई बार माता पिता उन्‍हें सवाल पूछे जाने पर डांटकर चुप करा देते हैं, लेकिन आपको जानना जरूरी है कि वे ब्रिलिएंट हैं क्योंकि उनके अंदर सवाल भरे पड़े हैं. इस तरह आप अपने बच्‍चों के ऐसे व्यवहार से परेशान ना हों और उन्‍हें नई चीजों को जानने और समझने का अवसर दें.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter
Topics mentioned in this article