New Year पर ऐसे दीजिए अपनों को बधाई, ये रहे प्यार भरे मैसेज अपनों के लिए

New year wiehes 2023 : नए साल के आगमन पर सभी आपनों को विश करते हैं अच्छे-अच्छे कोट के साथ ऐसे में आप क्यों पीछे रहें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष नववर्ष की शुभकामनायें.

Wishes for new year : नए साल को बस दो दिन बाकी है. ऐसे में बाजार में गिफ्ट की दुकान और मिठाइयों की दुकान नए साल के रंग में रंग गई हैं. वहीं, मॉल में भी नए साल की सजावट देखने को मिल रही है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ आइडियाज दे रहे हैं जिससे आप अपनों को अच्छे-अच्छे कोट (quote) के साथ विश (wish) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में. 

नए साल पर कैसे करें विश

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें

नया सवेरा आया नई किरण के साथ 
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.

नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो.

हमारी तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को
नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें ,
ये नया साल आपको तरक्की की उचाईयों पर पहुंचाए.

पूरे साल आपको सुख, शांति और सदभाव मिले.
आपका नया साल मंगलमय हो!!

नए साल का करो स्वागत पिछले गीले
शिकवे भुला के हम चले एक नई राह पर
 इसी दुआ के साथ हम आपको देते हैं
  नए साल की बहुत-बहुत बधाइयां.

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article