सड़क किनारे बिरयानी की दुकान लगाने वाली महिला ने जीता दिल, गरीबों को दे रही हैं मुफ्त भोजन

सोशल मीडिया पर यूजर्स महिला के काम से काफी प्रभावित हुए और महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें, महिला के पोस्ट को 12k से अधिक लाइक्स और 2,000 से अधिक रीट्वीट मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, "लॉन्ग लाइव बिरयानी शॉप ओनर"

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

किसी का भोजन देना पुण्य का काम माना जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला की कहानी वायरल हो रही है. जो जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध करा रही है. ये   महिला तमिलनाडू के कोयंबतूर के पुलीकुलम की रहने वाली है.

इस महिला ने अपनी छोटी सी बिरयानी की दुकान खोली है और एक बोर्ड पर तमिल एक मैसेज लिखा है. जिसका अर्थ है, "यदि आप भूख लगी है तो यहां से खान लें."

आरजे बालाजी ने इस महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "सड़क किनारे बिरयानी की इस छोटी दुकान को चला रही महिला का शानदार काम कर रही है. उन्होंने मानवता की मिसाल शेयर की है.  

सोशल मीडिया पर यूजर्स महिला के काम से काफी प्रभावित हुए और महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें, महिला के पोस्ट को 12k से अधिक लाइक्स और 2,000 से अधिक रीट्वीट मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, "लॉन्ग लाइव बिरयानी शॉप ओनर"

Advertisement

एक और यूजर ने लिखा, "महिला काफी अच्छा काम कर रही है और ऐसा लग रहा है मानवता अभी भी मौजूद है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Flying Ambulance News: जाम में नहीं फंसेंगे मरीज! जल्द आ रही है उड़ने वाली एम्बुलेंस, देखें रिपोर्ट
Topics mentioned in this article