Christmas Looks 2023: क्रिस्मस पर दिखना है सबसे अलग, तो इस तरह थीम पर हो जाइए तैयार 

Christmas Looks: क्रिस्मस पार्टी में जाना है और समझ नहीं आ रहा क्या पहनें और कैसे हों तैयार, तो यहां से ले लीजिए क्रिस्मस लुक्स के आइडिया. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Christmas Makeup: क्रिस्मस पर इस तरह पार्टी में शिरकत कर सकती हैं आप. 

Christmas 2023: क्रिस्मस आ ही गया है और क्रिस्मस की पार्टियां भी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में कपड़े तो बहुत हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या पहनें तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. यहां कुछ ऐसे ही लुक्स दिए गए हैं जिन्हें देखकर आप आइडिया ले सकती हैं और क्रिस्मस पर तैयार हो सकती हैं. ये लुक्स क्रिस्सम थीप (Christmas Theme Looks) पर हैं और इनमें लाल, सफेद और हरा रंग शामिल है. आपके पास अगर इन लुक्स की तरह के एकदम सटीक आउटफिट ना भी हों तो आप आइडिया लेकर अपना ही एक अलग लुक भी तैयार कर सकती हैं. 

Christmas Day 2023: सीक्रेट सैंटा बनकर अपने कुलीग्स को मग नहीं बल्कि दीजिए ये खास गिफ्ट्स, सस्ते भी हैं और अच्छे भी 

क्रिस्मस लुक आइडिया | Christmas Look Ideas 

अगर आप क्रिस्मस पर सबसे अलग और हटकर दिखना चाहती हैं तो मलाइका अरोड़ा की तरह साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी सफेद, लाल या हरे रंग की हो सकती है. यहां मलाइका ने गोल्डन प्रिंट वाली ग्रीन साड़ी पहनी है और अपना लुक एथनिक रखा है. 

जान्हवी कपूर के इस वाइट विंटर लुक (White Winter Look) को भी क्रिस्मस पर कैरी किया जा सकता है. इस लुक में जान्हवी ने स्कूप्ड नैकलाइन की वाइट बॉडीकोन ड्रेस पहनी है और ऊपर से कोट पहना है. जान्हवी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नेचुरल मेकअप किया है और ब्लैक शेड्स पहने हैं. 

Advertisement

थीम पर बिल्कुल सटीक बैठता है मानुषी छिल्लर का यह लुक. मानुषी ने रेड फेदर ड्रेस पहनी है और उसके साथ ब्लैक स्टॉकिंग्स और पॉइंटेड हील्स कैरी की हैं जिनसे लुक निखर रहा है. अपने मेकअप को बोल्ड रखते हुए मानुषी ने रेड लिपस्टिक लगाई है. 

Advertisement

हीना खान का यह लुक उन लड़कियों के लिए है जिन्हें क्रिस्मस पार्टी (Christmas Party) अटेंड तो करनी है लेकिन ड्रेसेस में ठंड लगती है. हीना का यह लुक ठंड से बचाकर तो रखेगा ही, साथ ही देखने में स्टाइलिश भी बहुत है. हीना ने ब्राइट रेड टर्टल नेक स्वेटर, ओवरकोट और लूज फिट जींस पहनी है. लुक को कंप्लीट करने के लिए हीना ने स्लीक बन बनाया है, बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाई है और चंकी एक्सेसरीज कैरी की हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की Report और Zia Ur Rahman Barq पर हिंसा भड़काने वाले आरोप पर बोले Sambhal Muslims
Topics mentioned in this article