Chhoti Holi 2025: बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार होली 2 दिन मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और इस दिन को छोटी होली भी कहते हैं. वहीं, दूसरे दिन रंगों से होली खेली जाती है जिसे धुलैंडी कहा जाता है. छोटी होली के दिन घर में गुजिया तैयार की जाती है, रंग खरीदकर लाए जाते हैं, होलिका दहन के लिए पूजा सामग्री तैयार की जाती है और ऑफिस या कॉलेज जाने वाले अपने यार-दोस्तों को आज ही रंग लगाकर घर लौटते हैं. ऐसे में आप भी सभी को छोटी होली की शुभकामनाएं (Chhoti Holi Wishes) भेज सकते हैं. इन बधाई संदेशों से सभी को विश कर दीजिए हैप्पी छोटी होली.
छोटी होली की शुभकामनाएं | Happy Chhoti Holi Wishes
रूठे यार को मनाना है,
इस बार गिले शिकवे मिटाना है,
तो आ गया होली का त्योहार,
आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होलिका दहन और छोटी होली की
आपको और आपके परिवार को
बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
स्वीट-स्वीट सी रहे आपकी बोली
खुशियां ही खुशियां हो आपकी झोली
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको छोटी होली.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो दोस्ती का रंग सबको यारों
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होलिका की आग में जल जाएं सारे दुख-दर्द,
खुशियों के रंग से महक उठे हर आंगन.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है होली का त्योहार.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होलिका की अग्नि में जलाएं सभी गम
रंगों की बारिश में नहाएं हरदम
छोटी होली का संदेश यही
जीवन में रहे हर दिन खुशी.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Photo Credit: Pexels
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको छोटी होली का त्योहार.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
पाप का नाश हो, पुण्य की जीत हो,
हर ओर खुशहाली और प्रेम की प्रीत हो.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं!