Chhoti Holi Wishes: आज छोटी होली पर सभी को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं, यार-दोस्तों को दें बधाई

Happy Chhoti Holi 2025 Wishes: रंगों वाली होली से एक दिन पहले छोटी होली मनाई जाती है. इस दिन होलिका दहन होता है और यार-दोस्तों को थोड़ा बहुत रंग लगाया जाता है. ऐसे में आप भी सभी को छोटी होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhoti Holi Wishes In Hindi: छोटी होली पर सभी को भेजें ये खास शुभकामना संदेश.

Chhoti Holi 2025: बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार होली 2 दिन मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और इस दिन को छोटी होली भी कहते हैं. वहीं, दूसरे दिन रंगों से होली खेली जाती है जिसे धुलैंडी कहा जाता है. छोटी होली के दिन घर में गुजिया तैयार की जाती है, रंग खरीदकर लाए जाते हैं, होलिका दहन के लिए पूजा सामग्री तैयार की जाती है और ऑफिस या कॉलेज जाने वाले अपने यार-दोस्तों को आज ही रंग लगाकर घर लौटते हैं. ऐसे में आप भी सभी को छोटी होली की शुभकामनाएं (Chhoti Holi Wishes) भेज सकते हैं. इन बधाई संदेशों से सभी को विश कर दीजिए हैप्पी छोटी होली. 

Holika Dahan 2025: आज होलिका दहन पर पूरे दिन रहेगा भद्रा का साया, जानिए कितनी देर होगा पूजा का शुभ मुहूर्त

छोटी होली की शुभकामनाएं | Happy Chhoti Holi Wishes 

रूठे यार को मनाना है,
इस बार गिले शिकवे मिटाना है,
तो आ गया होली का त्योहार,
आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत.

Advertisement

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

होलिका दहन और छोटी होली की
आपको और आपके परिवार को
बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

स्वीट-स्वीट सी रहे आपकी बोली
खुशियां ही खुशियां हो आपकी झोली
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको छोटी होली.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो दोस्ती का रंग सबको यारों
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

होलिका की आग में जल जाएं सारे दुख-दर्द,
खुशियों के रंग से महक उठे हर आंगन.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है होली का त्योहार.

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

होलिका की अग्नि में जलाएं सभी गम
रंगों की बारिश में नहाएं हरदम
छोटी होली का संदेश यही
जीवन में रहे हर दिन खुशी.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Photo Credit: Pexels

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको छोटी होली का त्योहार.
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

पाप का नाश हो, पुण्य की जीत हो,
हर ओर खुशहाली और प्रेम की प्रीत हो.

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Featured Video Of The Day
India घूमने आई British महिला के साथ बलात्कार, दोस्ती कर फंसाया था झांसे में | Delhi