इन 7 मसालों की गंध सूंघकर घर से कोसों दूर भाग जाएगी छिपकली, आजमाकर देखें ये अचूक नुस्खे

Kitchen Spices To Get Rid Of Lizards: छिपकली को घर से दूर भगाने के लिए महंंगे पेस्ट कंट्रोल खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर के ही कुछ मसाले छिपकली से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Chhipkali Bhagane Ke Gharelu Upay: इस तरह खुद घर से दूर भागेगी छिपकली.

Lizard Home Remedies: घर की दीवार पर छिपकली नजर आ जाए तो बहुत से लोग पूरे घर को सिर पर उठा लेते हैं. किसी को छिपकली से डर लगता है, तो किसी को इससे घिन आती है. ऐसे में छिपकली (Chhipkali) को दूर भगाने के लिए लोग केमिकल स्प्रे या जहरीले पेस्ट कंट्रोल घर में करवाते हैं जो हमारी सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप कोई नेचुरल और सेफ तरीका ढूंढ रहे हैं जिससे घर और खासतौर से किचन में मौजूद छिपकलियों को भगाया जा सके तो हम आपको बताते हैं किचन के कुछ ऐसे मसालों (Spices) के बारे में जिनकी गंध सूंघकर ही छिपकलियां घर से कोसों दूर भाग जाएंगी और दोबारा कभी लौटकर भी नहीं आएंगी.

चेहरे पर देखना है बेदाग निखार तो बेसन को इस तरह लगाना कर दीजिए शुरू, त्वचा चमक जाएगी

छिपकली को दूर भगाने के लिए देसी मसाले | Spices To Ward Off Lizards

हींग क्या करें इस्तेमाल : हींग की तेज गंध छिपकलियों को पसंद नहीं आती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी पानी में थोड़ी सी हींग (Hing) डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं. इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां पर आमतौर पर छिपकलियां नजर आती हैं. ऐसा करने से छिपकली घर से दूर भाग जाएगी.

लाल मिर्च पाउडर : लाल मिर्च पाउडर भी छिपकली को भगाने के लिए बहुत कारगर होता है. पानी में लाल मिर्च पाउडर मिलाकर एक सॉल्यूशन बनाएं. इसे स्प्रे बोतल में भरकर जहां छिपकलियां दिखती हैं इसका छिड़काव वहां करें. छिपकली की आंख और स्किन को लाल मिर्च पाउडर से जलन होती है जिससे वह तुरंत भाग जाती है.

Advertisement

काली मिर्च : काली मिर्च (Black Pepper) का इस्तेमाल भी छिपकली को भगाने के लिए आप कर सकते हैं. काली मिर्च का पाउडर पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार करें. इसे घर के दरवाजे, खिड़की, किचन के कोनों में छिड़कें. इसकी तीखी गंध छिपकलियों को दूर रखती है.

Advertisement

लहसुन का करें इस्तेमाल : लहसुन की गंध भी छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है. जिस जगह पर लहसुन रखा होता है, वहां से छिपकलियां दूर भाग जाती हैं. आप कुछ कलियों को दरवाजे, खिड़की और कोने में रख सकते हैं या फिर इसे पीसकर पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर छिड़काव करें.

Advertisement

दालचीनी पाउडर का करें इस्तेमाल : दालचीनी की गंध से छिपकलियां दूर भाग जाती हैं. आप दालचीनी पाउडर को छिपकली की आने वाली जगह पर डायरेक्ट छिड़क दें या फिर दालचीनी के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार करके भी छिड़काव कर सकते हैं.

Advertisement

लौंग का करें इस्तेमाल : जहां घर में सबसे ज्यादा छिपकली आती है, वहां पर आप डायरेक्ट एक या दो लौंग रख सकते हैं. आप लौंग के तेल (Clove Oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी तेज गंध छिपकलियों को दूर भगाने में मदद करती है.

प्याज का करें इस्तेमाल : प्याज के टुकड़े को घर के उन हिस्सों में रखें जहां पर छिपकलियां ज्यादा आती हैं. प्याज में मौजूद सल्फर कंपाउंड छिपकलियों को दूर भगाने में मदद करता है.

छिपकलियों को दूर भगाने के अन्य टिप्स (Tips To Get Rid Of Lizards)
  • आप छिपकलियों को घर से दूर रखना चाहते हैं तो घर को साफ-सुथरा रखें.

  • रात के खाने के बाद बचा हुआ खाना प्लेट्स में ना छोड़ें.
  • दरवाजे, खिड़कियों की सीलिंग को चेक करें.
  • जहां से छिपकली आती है वहां पर मसाले छिड़कें. नींबू या संतरे के छिलके का इस्तेमाल भी छिपकलियों को भगाने के लिए कर सकते हैं या फिर अंडे के छिलके को भी घर के कोने में रखें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News
Topics mentioned in this article