Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2025: आज मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर सभी को भेजिए ये शुभकामनाएं 

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Wishes: 19 फरवरी, 1630 में छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था. इस खुशी में हर साल छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को इस दिन के बधाई संदेश भेज सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Messages: हर साल 19 फरवरी के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है. 

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2025: मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले भारत के वीर सपूत शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी, 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. वे मराठा परिवार में जन्मे थे. शिवाजी महाराज को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए जाना जाता है और आज भी छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथाएं गाई जाती हैं. छत्रपति शिवाजी ने मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी, दुश्मनों के विरुद्ध लड़े थे, दरबार में मराठी और संस्कृत भाषा को प्राथमिकता दी थी और हिंदू रीति-रिवाजों को विदेशी आक्रमण के बावजूद संरक्षित रखा था. आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती (Birth Anniversary) मनाई जा रही है. ऐसे में यहां दिए शुभकाना संदेश (Messages) सभी को भेजें और इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दें. 

बदलते मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत बनाएंगी ये 5 आदतें, डॉक्टर ने दी सलाह 

छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन की शुभकामनाएं | Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Wishes

जब शिवाजी राजे की,
तलवार चलती है तो,
औरतों का घूंघट और,
ब्राह्मणों का जनेऊ सलामत रहता है. 
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! 

बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना.
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! 

हिंदुत्व की पहचान शिवाजी,
स्वराज का दूसरा नाम शिवाजी,
देश का अभिमान शिवाजी,
राष्ट्र की है शान शिवाजी.
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

Photo Credit: Canva

अंगूर को जब तक न पेरो वो मीठी मदिरा नहीं बनती,
वैसे ही मनुष्य जब तक कष्ट में पिसता नहीं,
तब तक उसके अन्दर की सर्वोत्तम प्रतिभा बाहर नहीं आती.
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

इस देश के खून में वीरता
और जोश हमेशा बना रहे. 
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! 

शिवाजी महाराज वीरता की अमर कहानी है,
जिनकी इतिहास के पन्नों पर अमिट निशानी है.
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! 

शूरवीरों की यह धरती,
छत्रपति शिवाजी पालनहार,
बुराई जिससे कोसों दूर भागे,
ऐसी गूंजी है हुंकार.
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना.
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! 

जिनकी वीरता का लोहा मुगलों ने भी माना,
हिंदुओं की शान,
मराठा साम्राज्य का मान
ऐसे वीर छत्रपति शिव.
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Budget 2025: CM Yogi ने 'सबसे बड़ा बजट' कहा तो Akhilesh Yadav ने दिया ये जवाब