Skin Care: स्किन केयर में अक्सर ही अलग-अलग चीजों को शामिल किया जाता है. कई स्किन केयर रेमेडीज में घर की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी ही एक फायदेमंद चीज है फिटकरी. चेहरे पर सही तरह से फिटकरी (Fitkari) लगाई जाए तो इससे त्वचा निखर जाती है, दाग-धब्बे कम होते हैं और स्किन का टेक्सचर बेहतर होने में मदद मिलती है. ऐसे में अगर आप भी चेहरा निखारना चाहते हैं तो रात के समय फिटकरी (Alum) लगाकर सो सकते हैं. यहां जानिए चेहरे पर फिटकरी लगाने का क्या है सही तरीका और किस तरह स्किन पर नजर आता है निखार.
चेहरे के लिए फिटकरी | Fitkari For Face
फिटकरी ट्रांसपेरेंट क्रिस्टल की तरह नजर आता है. इसे इसके आयुर्वेदिक गुणों के लिए जाना जाता है. फिटकरी से स्किन की इंफ्लेमेशन भी दूर होती है. हालांकि, चेहरे पर फिटकरी लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट करके जरूर देखना चाहिए. खुद एक्ट्रेस आम्रपाली भी चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करती हैं. आम्रपाली का कहना है कि चेहरे पर फिटकरी लगाने से झाइयां हल्की होने लगती हैं.
चेहरे पर फिटकरी लगाने के लिए आपको नारियल तेल (Coconut Oil) और फिटकरी की जरूरत होगी. इसके लिए आधा चम्मच फिटकरी पाउडर (Alum Powder) में आधा चम्मच ही नारियल तेल मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर कुछ देर रखें फिर धोकर हटा लें. आप आधे घंटे भी इसे चेहरे पर लगाए रख सकते हैं. आम्रपाली ने इसे इयरबड्स की मदद से झाइयों पर स्पॉट ट्रीटमेंट की तरह इस्तेमाल किया था.
- चेहरे पर फिटकरी को लगाने का एक तरीका यह भी है कि आप फिटकरी के पाउडर को गुलाबजल या सादे पानी में भी फिटकरी को घोलकर लगाया जा सकता है.
- फिटकरी को हल्दी के साथ मिक्स करके भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच फिटकरी पाउडर (Fitkari Powder) में आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. इससे त्वचा पर नजर आने वाले छोटे रोएं भी हट जाते हैं.
- मुलायम त्वचा पाने के लिए चेहरे पर फिटकरी और शहद को लगा सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच फिटकरी पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाएं और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद हल्के हाथों से छुड़ाते हुए धोकर हटाएं. त्वचा मुलायम हो जाती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.