बाजू मोटे हैं या आर्म फैट लटका हुआ है तो रोज यह आसान सा चतुरंग दंडासन करें, हाथ हो जाएंगे एकदम सुडौल

चतुरंग दंडासन आसन को करने से शरीर के आगे से पीछे तक की सभी मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं. इस वजह से पेट की मांसपेशियां और पीठ को कठोर और सीधा मुद्रा बनाए रखने में मदद मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best excercise : मोटे हाथों से परेशान हैं तो ये आसान सा योगा करें.

Chaturanga dandasan benefit in hindi: अगर आप बॉडी (body building) बनाना चाहते हैं और बॉडी बनाने के लिए (gym workout for body growth) वर्कआउट करते हैं, जिम जाते हैं उसके बाद भी आपकी बॉडी नहीं बनती है तो आप घर पर एक आसन कर सकते हैं. इस आसन का नाम है चतुरंग दंडासन. चतुरंग दंडासन (chaturanga dandasan) से शरीर में पोश्चर से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होती हैं. इससे हाथों और कलाइयों को मजबूती मिलती है. साथ ही कंधे में ताकत आती है. इससे पेट के एब्स गठीले बनते हैं. इस आसन को करने से शरीर के आगे से पीछे तक की सभी मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं. इस वजह से पेट की मांसपेशियां और पीठ को कठोर और सीधा मुद्रा बनाए रखने में मदद मिलती है. जो लोग अपने हाथों की मसल्स बनाना चाहते हैं उन्हें यह आसन जरूर करना चाहिए.

ज्यादा भीगी किशमिश खा रहे हैं रोजाना तो बढ़ जाएगा वजन, हो सकती है डायबिटीज या उल्टी, बस रोज इतनी खाएं

कैसे करें चतुरंग दंडासन?


योग एक्सपर्ट कहते हैं कि इस आसन को करने के लिए सबसे पहले अपने घर पर योगा मैट बिछाएं और पेट के बल या अधोमुख श्वानासन मुद्रा में लेट जाएं. अब दोनों हाथों को जमीन पर कंधे के आगे रखें, जिसमें आपकी अंगुलियां सामने की ओर होनी चाहिए. फिर दोनों पैरों की उंगलियों को जमीन पर सीधे रखना है, जिससे उन पर शरीर का वजन उठाने में मदद मिले. अब आपको अपने पैरों की उंगलियों पर जोर डालना है और दोनों घुटनों को ऊपर उठाने की कोशिश करनी है. साथ ही सांस को अंदर लेते हुए शरीर के वजन को दोनों हाथों पर उठना है.

अब आपके हाथ के ऊपरी हिस्से यानी अप्पर आर्म और हाथ के निचले हिस्से यानी फोर आर्म के बीच कोने पर 90 डिग्री का कोण बनाना है. इससे आपका शरीर फर्श के पैरलल आ जाएगा. इस पोज में आपका शरीर पूरी तरह से ऊपर रहना चाहिए, दोनों हाथ और पैर की उंगलियां जमीन पर होनी चाहिए. इन्हीं पर शरीर का सारा वजन आपको उठाना है. इस स्थिति में शुरू में 10 से 20 सेकंड तक रहना है और फिर सहजता से जितना रहा जाए उतनी देर रहें.

किन बातों का रखना है विशेष ध्यान

Advertisement


योग एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर किसी को कंधे, कलाई और पीठ में ज्यादा दर्द हो रहा है तो इस आसन को नहीं करना चाहिए. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी इस आसन से दूर रखना चाहिए. अगर कोई कार्पल टनल सिंड्रोम से पीड़ित है, तो उसे भी यह आसन नहीं करना चाहिए.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article