Hair care routine: इस तेल से बालों में मालिश करने से नहीं होगी हेयर प्रॉब्लम, बाल बनेंगे चमकदार और मजबूत

Chamomile essential oil: अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं तो कैमोमाइल ऑयल बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन और आवश्यक पोषक तत्व आपके बालों में प्राकृतिक तेल संतुलन को बनाए रखने में मदद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair care: कैमोमाइल ऑयल से आपके बालों की झड़ने की भी समस्या कम होगी.

Hair oil: बालों को सुंदर और खूबसूरत बनाने में हेयर ऑयल (hair oil) का बहुत योगदान होता है. अगर बालों में तेल की मालिश न की जाए तो वह रूखे (dry hair) और बेजान होने लग जाते हैं. साथ ही उनकी चमक (shiny hair) भी गायब होने लगती है धीरे-धीरे. ऐसे में बालों को हफ्ते में एक दिन मसाज देना जरूरी है.  लेकिन कौन सा तेल आपके हेयर के लिए बेस्ट है ये भी जान लेना चाहिए. अब जब भी आप बालों की मालिश (hair massage) करें तो अपने तेल में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को जरूर जगह दें. हम बात कर रहे हैं कैमोमाइल की.

प्रदूषण और धूप से हमारे बालों की सेहत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है. ऐसे में कैमोमाइल ऑयल से बालों की मालिश करना एक अच्छा विचार है. 

कैमोमाइल ऑयल के फायदे |  Benefits  of chamomile essential oil

तेज गर्मी और धूप से डैमेज हो गए बालों को यह तेल रिवर्स कर देता है. यह बालों को मॉइस्चराइज करके उन्हें पोषण देता है. और गंदगी, जमी हुई मैल से होने वाले नुकसान की भरपाई करता है. 

बालों को बनाए मुलायम 

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं तो कैमोमाइल ऑयल बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन और आवश्यक पोषक तत्व आपके बालों में प्राकृतिक तेल संतुलन को बनाए रखने में मदद करते हैं. इससे बालों की नमी बरकरार रहती है. 

Advertisement
डैंड्रफ को करे कम 

जिनको बालों में बहुत ज्यादा रूसी की समस्या होती है उनके लिए यह एसेंशियल ऑयल बेस्ट है. यह हमारी स्कैल्प को संक्रमण से भी बचाता है. साथ ही यह हाइड्रेट रखने का भी काम करता है. 

Advertisement
बालों का झड़ना करे कम 

कैमोमाइल ऑयल से आपके बालों की झड़ने की भी समस्या कम होगी. दरअसल, इसमें मौजूद टेरपेन्स, फ्लेवोनोइड्स और सेस्क्यूटरपेन्स आपके बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है.

Advertisement
बालों को करे रिपेयर 

यह ऑयल विटामिन सी और ई से भरपूर होता है, जो बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं. इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हीलिंग के लिए बेस्ट है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

वाइट आउटफिट में स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: कुर्सी पर बैठते ही ट्रंप ने सब पलट डाला लगाई आदेशों की झड़ी | NDTV India
Topics mentioned in this article