Celebrity शालिनी पासी ने 48 की उम्र में कभी यूज नहीं किया हेयर कलर, इस नैचुरल शैंपू से करती हैं हेयरवॉश

Shalini Passi hair care routine : शालिनी पासी इन दोनों सोशल मीडिया पर छाईं हैं. उनका बिदास अंदाज और खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आपको बता दें कि शालिनी पासी अपने बालों को तिरुपति में डोनेट भी करती हैं.

Shalini Passi hair care secrets : नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज फैब्युलस लाइव्स vs बॉलीवुड वाइव्स (fabulous lives of bollywood wives season 2) से अपना डेब्यू करने वाली शालिनी पासी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाईं हैं. उनका बिदास अंदाज और खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है. उनकी बातचीत करने की स्टाइल और फैशन सेंस ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. हाल ही में उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में अपने ब्यूटी सीक्रेट्स पर बात की. उन्होंने बताया की वो 48 की हैं, लेकिन आज तक हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं किया है. उनके बाल नैचुरली ब्लैक हैं. 

PTM में माता-पिता को टीचर से ये 5 बातें कभी नहीं पूछनी चाहिए बच्चे के सामने

नेचुरल प्रोडक्ट करती हैं यूज

शालिनी ने बताती हैं कि वो अपने हेयर केयर में नैचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. हेयर वॉश के लिए वह रीठा और आंवले का इस्तेमाल करती हैं. इसके लिए आंवला और रीठा एक दिन के लिए भिगोकर रखती हैं. इसके बाद दोनों चीजों का पेस्ट बनाती हैं और बाल में अप्लाई करती हैं. शालिनी पासी ने बताया की यह उनके बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने में मदद करता है. वहीं हेयर ऑयलिंग के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो  ट्रैवल करती हैं, तो फिर रेग्यूलर शैंपू का यूज करती हैं. 

सिलिकॉन प्रोडक्ट नहीं किया यूज

आगे शालिनी ने बताया की वो सिलकॉन प्रोडक्ट्स लगाने से बचती हैं. उन्होंने कहा कि आयरन से स्टाइलिंग के लिए बाल स्ट्रेट जरूर कर लेती हैं. लेकिन कभी परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट नहीं करवाया. साथ ही शालिनी किसी तरह का हेयर स्प्रे भी यूज नहीं करती हैं.

Advertisement

वहीं, शालिनी पासी अपनी सिग्नेचर स्टाइल हाई पोनी को लेकर कहती हैं कि यह उनको क्लासी दिखाता है. और इसमें कम से कम हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है. 

Advertisement

आपको बता दें कि शालिनी पासी अपने बालों को तिरुपति में डोनेट भी करती हैं तभी वो अपने बालों में किसी तरह का कलर इस्तेमाल करने से बचती हैं.   

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
One Nation One Election Bill की JPC Priyanka Gandhi? | News Headquarter
Topics mentioned in this article